Home मध्यप्रदेश 24 stolen vehicles worth Rs 20 lakh seized | 20 लाख कीमत...

24 stolen vehicles worth Rs 20 lakh seized | 20 लाख कीमत के चोरी के 24 वाहन जब्त: उज्जैन,इंदौर, रतलाम, आगर, देवास जिलों से चोरी हुए थे वाहन, 6 आरोपी गिरफ्तार – Ujjain News

40
0

[ad_1]

उज्जैन और आसपास के क्षेत्रों में पहिया वाहनों की चोरी की घटनाएं लगातार बढ़ती जा रही थी। इसे लेकर उज्जैन पुलिस ने बड़ी कार्यवाही करते हुए 6 आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके पास से दो दर्जन वाहन जब्त किए हैं। जब्त वाहनों की कीमत करीब 20 लाख रुपए बताई जा रही

.

उज्जैन एसपी प्रदीप शर्मा ने बताया कि चैकिंग के दौरान माधवनगर थाने की टीम ने संदिग्ध वाहन चालकों को रोका था। गाड़ी के संबंध में सही जानकारी एवं दस्तावेज उपलब्ध नहीं कराने पर हिरासत में लेकर पूछताछ की तो आरोपियों ने 27 जनवरी को जैन मंदिर से मोटरसाईकल चोरी करना स्वीकार किया। इसके बाद माधव नगर थाना क्षेत्र से चोरी मोटरसाईकल क्रमांक- होंडा एसपी शाइन 125CC को जब्त किया।आरोपियों से उज्जैन जिले के थाना इंगोरिया, तराना, झारड़ा एवं सीमावर्ती जिले देवास, आगर-मालवा, शाजापुर, रतलाम, इन्दौर जिलों के विभिन्न थाना क्षेत्र से चोरी की गई 24 मोटर साईकिल जब्त की गई है। आरोपियों से उज्जैन जिले में वाहन चोरी की अन्य घटनाओं के संबंध में पूछताछ की जा रही है।

गिरफ्तार आरोपियों से बरामद चोरी के वाहन।

गिरफ्तार आरोपियों से बरामद चोरी के वाहन।

गिरफ्तार आरोपियों में एक नाबालिग भी

चोरी के वाहन मिलने के बाद आरोपियों से अलग-अलग टीमें बनाकर मनोवैज्ञानिक तरीके से पूछताछ की गई। आरोपियों ने उज्जैन जिले के थाना इंगोरिया, तराना, झारड़ा, देवास, आगर-मालवा, शाजापुर, रतलाम, इन्दौर जिले में वारदात करने वाले अन्य तीन साथियों और एक नाबालिग के नाम का भी खुलासा किया। पुलिस टीम ने कुल 7 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। जिसमें अनिल पिता राजकुमार छाडी उम्र 22 साल थाना बेरछा जिला शाजापुर, महेन्द्र झांझर पिता कमल झांझर उम्र 20 साल थाना बेरछा जिला शाजापुर, जगदीश हाड़ा पिता अंतर सिंह हाड़ा उम्र 20 साल थाना जावरा, जिला रतलाम, सविन पिता सुरण सिंह गोटेल उम्र 21 साल. थाना बेरछा, जिला शाजापुर, सीताराम पिता नाथू उम्र 50 साल थाना बेरछा, जिला शाजापुर, बीरेंद्र पिता प्रकाश उम्र 28 साल बेरछा, जिला शाजापुर और एक 17 साल का नाबालिग भी शामिल है।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here