Home मध्यप्रदेश A person who stole garlic from the farm was caught, two absconded...

A person who stole garlic from the farm was caught, two absconded | खेत से लहसुन चुराने वाला पकड़ाया, दो फरार: रात के अंधेरे में चुराई थी 20 क्विंटल लहसुन, ट्रैक्टर-ट्रॉली में भरकर ले गए थे – Ratlam News

17
0

[ad_1]

पुलिस गिरफ्त में आरोपी ताराचंद्र।

रतलाम के नामली में सोमवार रात को खेत में से लहसुन चुराने वाले चोरों के बारे में पुलिस शनिवार को पता चल गया। एक आरोपी को गिरफ्त में लिया है। दो फरार हैं, जिनकी तलाश में पुलिस जुट गई है। तीन चोरों ने मिल कर लहसुन चोरी की थी।

.

चोरी की घटना नामली थाना क्षेत्र के कलोरीखुर्द रोड स्थित किसान अंबाशंकर कुमावत एवं द्वारका धारवा निवासी नामली के खेतों पर हुई थी। दोनों के खेत पास-पास थे। लहसुन सुखाने के लिए रखी थी। अगले दिन जब किसान खेत पर पहुंचे थे तो उन्हें लहसुन नहीं मिली। तब नामली थाना पुलिस को सूचना दी। बदमाश ट्रैक्टर-ट्रॉली में भरकर लहसुन चुरा ले गए थे। पुलिस अज्ञात आरोपियों के खिलाफ धारा 303(2) बीएनएस के तहत केस दर्ज कर उनकी तलाश में जुट गई।

पुलिस गिरफ्त में आरोपी चोर ताराचंद्र।

पुलिस गिरफ्त में आरोपी चोर ताराचंद्र।

40 से अधिक सीसीटीवी चैक किए खेत से लहसुन चोरी के कारण स्थानीय नागरिकों में भी आक्रोश था। क्योंकि चोरी की घटना के एक दिन पहले ही नामली के एक अनाज व्यापारी के घर के बाहर से अज्ञात बदमाश सोयाबीन से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली चुरा ले गया। अगले ही दिन खेत से लहसुन चोरी की घटना हो गई। चोरों की तलाश के लिए पुलिस ने 40 से अधिक सीसीटीवी कैमरे चैक किए। मुखबिरों को सक्रिय किया।

मुखबिर से सूचना मिली कि एक संदिग्ध व्यक्ति चोरी की गई लहसुन से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली लेकर पंचेड़ रोड की ओर जा रहा है। सूचना पर पुलिस ने किलकारी गार्डन के पास घेराबंदी की। एक ट्रैक्टर-ट्रॉली को रोका। ट्रैक्टर में सवार ताराचंद्र पिता कचरूलाल राठौर निवासी वार्ड नंबर 15, स्टेशन रोड नामली को हिरासत में लिया।

तीन साथियों के साथ मिलकर की चोरी पुलिस ने ताराचंद्र राठौर से सख्ती से पूछताछ की। उसने लहसुन चोरी तीन साथियों के साथ करने की बात कबूली। उसने बताया कि मोहित पिता नंदकिशोर दडिंग निवासी स्टेशन रोड, नामली और गौतम पिता सुरेश राठौर निवासी मांगरोल थाना स्टेशन रोड, रतलाम के साथ मिलकर लहसुन चोरी की थी।

पुलिस ने आरोपी के कब्जे से 20 क्विंटल लहसुन कीमत करीब 75 हजार रुपए समेत ट्रैक्टर-ट्रॉली क्रमांक MP 43 AC 8884 कीमत करीब 7 लाख रुपए जब्त की। नामली थाना प्रभारी पातीराम डावरे ने बताया फरार आरोपी मोहित पिता नंदकिशोर दडिंग एवं गौतम पिता सुरेश राठौर निवासी मांगरोल की तलाश की जा रही है।

लहसुन चुराकर इस ट्रैक्टर-ट्रॉली में भरकर ले गए थे। पुलिस ने इसे जब्त कर लिया है।

लहसुन चुराकर इस ट्रैक्टर-ट्रॉली में भरकर ले गए थे। पुलिस ने इसे जब्त कर लिया है।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here