Home मध्यप्रदेश The secret of the death of the female doctor will be revealed...

The secret of the death of the female doctor will be revealed through mobile | भोपाल में महिला डॉक्टर की संदिग्ध मौत,मोबाइल से खुलेगा राज: आखिरी मैसेज में भाई को भेजा मोबाइल पासवर्ड; 9 घंटे बाद बिस्तर पर मिला शव – Bhopal News

15
0

[ad_1]

डॉ. रिचा पांडे का शव बिस्तर पर पड़ा मिला।

भोपाल में डॉक्टर रिचा पांडे की मौत के मामले में पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। मौत से करीब 9 घंटे पहले डॉक्टर अपने भाई को आखिरी मैसेज भेजा था, जिसमें उन्होंने अपने मोबाइल का पासवर्ड सेंड किया था।

.

परिजनों का कहना है कि मोबाइल में कोई महत्वपूर्ण साक्ष्य हो सकता है, इसलिए पूरे मामले की बारीकी से जांच होनी चाहिए।

शुक्रवार सुबह 9:30 बजे डॉक्टर की बॉडी सबसे पहले उनके पति अभिजीत पांडे ने देखी थी, जबकि 10:30 बजे बंसल अस्पताल से थाना शाहपुरा पुलिस को सूचना दी गई।

रिचा-अभिजीत ने की थी लव मैरिज

डॉ. रिचा पांडे (25) मूल रूप से लखनऊ की रहने वाली थी। उनकी शादी चार महीने पहले सतना के रहने वाले डॉ. अभिजीत पांडे से हुई थी। अभिजीत डेन्टिस्ट हैं। उनका एमपी नगर में प्राइवेट क्लीनिक है। दंपती शाहपुरा में एक कवर्ड कैंपस में रहते थे।

रिचा और अभिजीत की पहली मुलाकात एक कॉमन फ्रेंड के जरिए हुई थी। पहले दोनों के बीच दोस्ती हुई, जो धीरे-धीरे प्यार में बदल गई। दोनों परिवार को अपने रिश्ते के बारे में बताया। परिजनों की सहमति से 4 दिसंबर 2024 को लखनऊ में धूमधाम से उनकी शादी हुई। शादी के बाद से दोनों शाहपुरा में रह रहे थे।

अमेरिका में बहन, बेंगलुरु में रहता है भाई

रिचा की बड़ी बहन अमेरिका में सेटल है। भाई बेंगलुरु में जॉब करता है। पिता सरकारी डिपार्टमेंट इंजीनियर रहे हैं। लंबे समय तक उनकी पोस्टिंग भोपाल में रही। रिचा को हमेशा से ही पढ़ाने में इंट्रेस्ट था इसलिए वह बतौर असिस्टेंट प्रोफेसर काम कर रही थी।

पिता बोले- बेटी निडर थी, सुसाइड नहीं कर सकती रिचा के पिता विनोद चंद्र पांडे ने बताया, होली पर बेटी चार दिन के लिए घर आई थी। सोमवार को ही लखनऊ से भोपाल लौटी थी। घर रहने के दौरान उसने किसी परेशानी का जिक्र कभी नहीं किया। गुरुवार रात 11:15 बजे मेरी उससे बात हुई है। तब भी उसने किसी परेशानी का जिक्र नहीं किया। मेरी बेटी निडर थी।

वह सुसाइड जैसा कदम कभी नहीं उठा सकती। उसकी बॉडी पर कई जगह नील पड़ चुके हैं। उसे जहरीला पदार्थ देकर मारा गया है। मेरी बेटी जिंदगी में आगे बढ़ने वालों में से थी, वह होनहार थी।

डॉ. रिचा पांडे की शादी सतना के रहने वाले डॉ. अभिजीत पांडे से हुई थी

डॉ. रिचा पांडे की शादी सतना के रहने वाले डॉ. अभिजीत पांडे से हुई थी

हाथ में मिले इंजेक्शन लगाने के निशान

एएसआई महेंद्र चौकसे ने बताया कि बंसल अस्पताल से सूचना मिली थी। शुरुआती जांच में डॉ. रिचा के हाथ में इंजेक्शन लगाने के निशान मिले हैं। मामला संदिग्ध है। एनेस्थीसिया के इंजेक्शन लेकर सुसाइड करने की आशंका है। परिजनों से पूछताछ के साथ-साथ अन्य एंगल पर भी जांच की जा रही है। मौत की असली वजह पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद स्पष्ट होगी।

पंचनामा के बाद शव को हमीदिया हॉस्पिटल के मोर्चरी में रखवा दिया गया है।

पंचनामा के बाद शव को हमीदिया हॉस्पिटल के मोर्चरी में रखवा दिया गया है।

चाचा बोले- दामाद का आचरण ठीक नहीं था मृतक डॉक्टर के चाचा प्रकाशचंद पांडे का आरोप है कि दामाद का आचरण ठीक नहीं था। उसके एमपी नगर स्थित क्लीनिक में थर्ड जेंडर्स का आना-जाना अधिक था। दामाद ने पुलिस को गेट तोड़कर रिचा को अस्पताल पहुंचाने की बात कही है। हमें उसकी बातों पर शंका है। भतीजी की मौत संदिग्ध हालातों में हुई है। उसकी हत्या की आशंका से भी इनकार नहीं किया जा सकता है। उसके गले पर भी निशान हैं।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here