[ad_1]

मध्य प्रदेश राज्य निर्वाचन आयोग पंचायत चुनावों में पेपरलेस वोट डालने की तैयारी में है। बुरहानपुर जिले की नेपानगर तहसील की मांडवा ग्राम पंचायत में सरपंच पद के लिए होने वाले उप चुनाव में भी यह व्यवस्था लागू करने की संभावना है।
.
2024 में यहां गबन के मामले में सरपंच और उप सरपंच को जेल भेजा गया था। जिला पंचायत सीईओ ने उन्हें बर्खास्त कर दिया था। तब से यह पद खाली है।
नेपानगर एसडीएम भागीरथ वाखला ने बताया कि पेपरलेस प्रक्रिया के तहत चुनाव प्रस्तावित नामावली तैयार हो गई है, लेकिन अभी आयोग से कार्यक्रम नहीं आया है। आयोग की वीसी हुई थी। आयोग का पेपरलेस पायलट प्रोजेक्ट चल रहा है। हालांकि अभी इसकी ट्रेनिंग होना बाकी है।
पूरी स्थिति बाद में पता चलेगी, लेकिन शॉर्ट मैसेज यह है कि पंचायत चुनाव पेपरलेस करेंगे। ईवीएम रहेगी और कम्प्यूटर या लैपटॉप रहेगा। किसी के पास कोई कागज नहीं रहेगा न टीम के पास न मतदाता के पास। सब ऑटो जनरेट सिस्टम रहेगा। ईवीएम से ही वोट डलेगा। वहीं अन्य प्रक्रिया पेपरलेस रहेगी। अभी ट्रेनिंग होगी इसके बाद आगे की स्थिति क्लियर होगी।
राजनीतिक दलों को इस नई व्यवस्था की जानकारी दी गई है। चुनाव की तारीखों की घोषणा निर्वाचन आयोग जल्द करेगा।
[ad_2]
Source link

