Home देश/विदेश Disha Salian Case: उद्धव ठाकरे ने किससे लगाई थी बेटे आदित्‍य का...

Disha Salian Case: उद्धव ठाकरे ने किससे लगाई थी बेटे आदित्‍य का नाम न लेने की गुहार? BJP नेता के दावे से सनसनी – disha salian death case to whom uddhav thackeray request to not name his son aditya thackeray bjp leader shocking claim

37
0

[ad_1]

Last Updated:

Disha Salian Death Case: दिशा सालियान मौत का मामला एक बार फिर से सुर्खियों में है. इस मामले में बीजेपी के दिग्‍गज नेता ने सनसनीखेज दावा किया है.

दिशा सालियान मौत: उद्धव ने किसको फोन कर लगाई थी आदित्‍य के लिए गुहार

बीजेपी एमपी नारायण राणे ने दिशा सालियान मामले में उद्धव और आदित्‍य ठाकरे को लेकर चौंकाने वाला खुलासा किया है.

हाइलाइट्स

  • सुशांत सिंह राजपूत की मैनेजर थीं दिशा सालियान
  • भाजपा एमपी नारायण राणे का सनसनीखेज दावा
  • महाराष्‍ट्र की राजनीति में इससे आ सकता है भूचाल

मुंबई. दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मैनेजर दिशा सालियान की मौत मामले में एक बार फिर से किए गए सनसनीखेज दावे ने सबको चौंका दिया है. भाजपा के एक दिग्‍गज नेता और सांसद की ओर से किए गए दावे से महाराष्‍ट्र की राजनीति में भूचाल आ सकता है. बीजेपी नेता का दावा है कि शिवसेना (UBT) के प्रमुख उद्धव ठाकरे ने उन्‍हें फोन कर उनसे आग्रह किया था कि दिशा सालियान मौत मामले में वह उनके बेटे आदित्‍य ठाकरे का नाम न लें. बता दें कि दिशा सालियान एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की मैनेजर थीं. 8 जून 2020 को दिशा सालियान की मौत मुंबई के मलाड स्थित 14वीं मंजिल से गिरने के कारण हुई थी. घटना के छह दिन बाद 14 जून 2020 अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत हो गई थी. इससे दिशा सालियान केस को फिर से सामने ला दिया था अब एक बार फिर से यह मामला सुर्खियों में है.

दरअसल, दिशा सालियान की मौत के तकरीबन पांच साल के बाद बीजेपी सांसद और महाराष्‍ट्र के दिग्‍गज नेता नारायण राणे नपे इस मामले में सनसनीखेज खुलासा करने का दावा किया है. बीजेपी नेता ने कहा, ‘दिशा सालियान के पिता हाईकोर्ट गए हैं, क्‍योंकि उन्‍हें अभी तक न्‍याय नहीं मिला है. उनके पिता को लगता है कि वह उन्‍हें पुलिस से न्‍याय नहीं मिल सकता है, इसलिए वह हाईकोर्ट गए हैं.’ बता दें कि दिशा सालियान के पिता ने बॉम्बे हाईकोर्ट में नए सिरे से याचिका दायर इस मामले की दोबारा से जांच कराने की मांग की है. उन्‍होंने शिवसेना (UBT) के नेता आदित्‍य ठाकरे के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की मांग की है. दिशा सालियान की जून 2020 को संदिग्‍ध हालात में 14वें फ्लोर से गिरने से मौत हो गई थी. यह घटना मुंबई के मलाड इलाके में हुई थी.

homemaharashtra

दिशा सालियान मौत: उद्धव ने किसको फोन कर लगाई थी आदित्‍य के लिए गुहार

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here