Home देश/विदेश David Warner Air India: जब पायलट नहीं है तो प्लेन में क्यों...

David Warner Air India: जब पायलट नहीं है तो प्लेन में क्यों बिठाते हो? घंटों इंतजार के बाद एअर इंडिया पर भड़क उठे डेविड वॉर्नर

17
0

[ad_1]

Last Updated:

David Warner Air India: क्रिकेटर डेविड वॉर्नर शनिवार को Air India की बदइंतजामी का शिकार हो गए. वे जिस विमान में सवार हुए, उसे उड़ाने के लिए घंटों तक कोई पायलट ही उपलब्ध नहीं था.

जब पायलट नहीं तो प्लेन में क्यों बिठाते हो? Air India पर भड़क गए डेविड वॉर्नर

Air India से परेशान हुए डेविड वॉर्नर.

हाइलाइट्स

  • डेविड वॉर्नर ने एयर इंडिया की बदइंतजामी पर नाराजगी जताई.
  • वॉर्नर ने बिना पायलट के घंटों इंतजार की शिकायत की.
  • सुप्रिया सुले ने भी एयर इंडिया की देरी पर नाराजगी जताई.

नई दिल्ली: एयर इंडिया के दिन खराब चल रहे हैं! ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर डेविड वॉर्नर ने एयरलाइन को बुरी तरह लताड़ा है. वॉर्नर ने X (पहले ट्विटर) पर लिखा, “@Air India, हम बिना पायलट के प्लेन में बैठे हैं और घंटों से इंतजार कर रहे हैं. आप यात्रियों को क्यों बोर्ड कराते हैं जब आपको पता है कि पायलट ही नहीं हैं?” उनकी इस पोस्ट पर हजारों लाइक्स और कमेंट्स आए, जिनमें कई यात्रियों ने एयर इंडिया की खराब सर्विस पर सवाल उठाए.



[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here