[ad_1]

खंडवा में गर्ल्स कॉलेज के कैंपस में वारदात।
खंडवा में एक महिला प्रोफेसर के घर चोरी की वारदात हुई है। घटना के 4 दिन बाद पुलिस ने एफआईआर दर्ज की है। रिपोर्ट में 80 हजार रुपए की चोरी होना बताया है। इधर, प्रोफेसर ने नकदी और ज्वैलरी मिलाकर करीब 3 लाख रुपए की चोरी होने की बात कही है।
.
घटना गर्ल्स कॉलेज परिसर स्थित प्रोफेसर डॉ. सीमा मंडलोई के सरकारी आवास की है। प्रोफेसर के बताया कि 18 मार्च को वह कॉलेज में थी, इसी दौरान दोपहर एक बजे घर में चोरी हो गई। बदमाशों ने घर में घुसकर अलमारी का लॉकर खोला और एक मंगलसूत्र, गले की चैन, बच्चों की कान की बालियां तथा एक जोड़ी कंच्चड़ी सहित डेढ़ लाख रूपए की नकदी चुराई है। हालांकि पुलिस ने कुल आंकड़ा 80 हजार का बताया है।
सीसीटीवी कैमरों में नहीं दिखा बदमाश
गर्ल्स कॉलेज के छात्रावास परिसर सहित सरकारी आवास के पास लगे सीसीटीवी फुटेज में बदमाश नजर नहीं आया। पुलिस की माने तो सीसीटीवी कैमरे उन्हें बंद मिले हैं। वहीं कॉलेज प्राचार्य प्रतावराव कदम का कहना है कि परिसर में लगे सभी सीसीटीवी कैमरे चालू स्थिति में है। जहां घटना हुई है, वहां कैमरा लगा था, बदमाशों ने वारदात से पहले छेड़छाड़ की है।
[ad_2]
Source link

