[ad_1]
Last Updated:
हरियाणा के कैथल और कुरुक्षेत्र इलाके में एक कथित डॉक्टर ऋषिपाल की पोल खुल गई और उसे तुरंत अरेस्ट कर लिया गया. इसके बारे में गांव वालों ने हैरान करने वाले खुलासे किए हैं. उन्होंने बताया है कि बीते 15 सालों से…और पढ़ें
कैथल में पुलिस और हेल्थ डिपार्टमेंट ने एक्शन लिया है.
हाइलाइट्स
- हरियाणा में अवैध लिंग जांच करने वाला कथित डॉक्टर गिरफ्तार.
- आरोपी ऋषिपाल सैनी को अल्ट्रासाउंड मशीन और नगद के साथ पकड़ा गया.
- आरोपी 15 साल से महिलाओं से लिंग जांच के बदले पैसे ऐंठ रहा था.
कैथल. हरियाणा में एक कथित डॉक्टर जो ‘बेटा ही होगा’, की गारंटी देकर महिलाओं से हजारों रुपए ऐंठ रहा था, उसे अरेस्ट कर लिया गया है. दरअसल, कैथल और कुरुक्षेत्र की संयुक्त टीम ने अवैध रूप से लिंग जांच करने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है. इस मामले में गांव कैलरम निवासी आरोपी कथित डॉक्टर ऋषिपाल सैनी को अल्ट्रासाउंड मशीन और 30 हजार रुपये नगद के साथ रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया. पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर योजना बनाकर एक गर्भवती महिला को डिकोय ग्राहक बनाकर भेजा, जिसके बाद आरोपी को मौके पर ही दबोच लिया गया. नोडल अधिकारी डॉ. गौरव पूनिया ने कहा कि हमें जैसे ही जानकारी मिली, हमने तुरंत कार्रवाई की है.
पुलिस को लंबे समय से सूचना मिल रही थी कि आरोपी ऋषिपाल गांवों में गर्भवती महिलाओं की लिंग जांच कर रहा है. इसके लिए वह गुप्त रूप से अलग-अलग स्थानों पर अल्ट्रासाउंड मशीन लगाकर लिंग जांच का अवैध धंधा चला रहा था. आरोपी महिलाओं से लिंग जांच के बदले 30 से 40 हजार रुपये तक वसूलता था. कैथल और कुरुक्षेत्र की संयुक्त टीम ने इस सूचना पर गंभीरता से काम करते हुए योजना बनाई. एक गर्भवती महिला को डिकोय ग्राहक बनाकर आरोपी के पास भेजा गया, जिसने आरोपी से लिंग जांच की बात की. जैसे ही आरोपी ने महिला का अल्ट्रासाउंड कर लिंग की जानकारी देने की कोशिश की, टीम ने तुरंत मौके पर छापा मारकर आरोपी को रंगे हाथों पकड़ लिया.
पुलिस की जांच में पता चला कि आरोपी ने गांव मानस में चंद्रा सुनार के घर में मशीन लगाई हुई थी. वहीं पर आरोपी महिलाओं को बुलाकर लिंग जांच करता था. इस पूरी कार्रवाई में कुरुक्षेत्र से डॉक्टर गौरव बंसल और डॉ. ऋषि तथा कैथल से डॉक्टर गौरव पूनिया और डॉ. ललित कुमार मौजूद रहे. पुलिस टीम ने घर से अल्ट्रासाउंड मशीन और 30 हजार रुपये नगद बरामद किए.
जानकारी के अनुसार, आरोपी ऋषिपाल पहले भी वर्ष 2016 में इसी तरह के मामले में गिरफ्तार हो चुका है. उस समय उसके खिलाफ कलायत थाने में 195 नंबर मामला दर्ज किया गया था. बावजूद इसके, आरोपी ने दोबारा अवैध लिंग जांच का धंधा शुरू कर दिया और महिलाओं का शोषण कर मोटी रकम वसूलने लगा.
आपको बता दें कि ग्रामीणों का ये कहना है कि मकान मालिक और जो व्यक्ति पकड़ा गया है उनकी मिलीभगत से ये सारा काम लगभग 15 सालों से चल रहा है. ग्रामीणों का कहना है कि यहाँ ये शख़्स झाड़ फूंक व पूछा के बहाने आता था और लड़का होने की दवाई आदि भी देता था. अब जब टीम ने छापेमारी की है तभी ग्रामीणों को पता लगा कि ये अल्ट्रासाउंड से भ्रूण लिंग जाँच करता था.
जिस गाँव में अवैध भ्रूण लिंग जाँच मशीन पकड़ी गई है यह गाँव लिंग अनुपात में लगभग दो वर्ष पहले ज़िले भर में अव्वल आया था. ग्रामीणों ने इस तरह का अवैध काम करने वाले की कड़ी निंदा की है और इस तरह के लोगों को कड़ी से कड़ी सजा की माँग की है.
[ad_2]
Source link

