Home मध्यप्रदेश Havildar’s daughter burnt in Bhopal fire, dies | भोपाल में आग से...

Havildar’s daughter burnt in Bhopal fire, dies | भोपाल में आग से झुलसी हवलदार की बेटी, मौत: मच्छर अगरबत्ती जलाते समय पास रखे तारपीन से भभकी आग – Bhopal News

30
0

[ad_1]

हनुमानगंज इलाके में 24 साल की युवती आग से झुलस गई। इलाज के दौरान शुक्रवार सुबह उसकी मौत हो गई। युवती के पिता मप्र पुलिस में हवलदार हैं। पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है। मौत से पहले पुलिस ने उसके बयान दर्ज कर लिए थे।

.

थाना प्रभारी अवधेश सिंह भदौरिया ने बताया कि घटना 16 मार्च की है। पूनम सूर्यवंशी (24) आग से गंभीर रूप से झुलस गई थी।

गुरुवार को पूनम ने पुलिस को दिए बयान में बताया कि वह मच्छर अगरबत्ती (कॉइल) जला रही थी। वहीं पास में तारपीन का तेल रखा था। कॉइल जलाते समय तारपीन का ​तेल गिरने से आग भड़क गई और वह आग की चपेट में आ गई। उसकी चीखें सुन परिजन कमरे में पहुंचे और आग बुझा कर उसे अस्पताल ले गए। यहां शुक्रवार सुबह युवती ने दम तोड़ दिया।

पूनम बैंक में जॉब करती थी। उसके पिता अशोका गार्डन थाने में हवलदार हैं। हालांकि पुलिस अन्य बिंदुओं पर भी मामले की जांच कर रही है।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here