[ad_1]
Last Updated:
Amit Shah Parliament speech: गृहमंत्री अमित शाह ने विपक्ष के नेता राहुल गांधी को करारा जवाब दिया. कश्मीर में आतंकी घटनाओं और कांग्रेस सरकार की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाते हुए उन्होंने कहा, आतंकी दिखाई देते ही …और पढ़ें
गृहमंत्री अमित शाह ने राज्यसभा में दिया जवाब.
हाइलाइट्स
- गृहमंत्री अमित शाह का कांग्रेस पर हमला, आतंकी हमले को पहली सरकार भूल जाती थी
- 370 को हटाने पहले उपाय मौजूद थे, मोदी सरकार ने जम्मू कश्मीर से 370 को हटाया.
- कांग्रेस की सरकार में कश्मीर में सिनेमा हॉल नहीं खुले, बंद पड़े सिनेमा हॉल हमने खोले.
गृहमंत्री अमित शाह ने राज्यसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी पर बड़ा हमला किया. गृह विभाग पर हुई चर्चा का जवाब देते हुए अमित शाह ने राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा पर तंज कसा. उन्होंने कहा, विपक्ष के नेता ने पैदल यात्रा निकाली. कश्मीर तक गए. वहां कार्यकर्ताओ के साथ बर्फ की होली खेली. राहुल गांधी को दूर से आतंकवादी दिखा. लेकिन हमें तो आतंकी दिखाई देते हैं हम आंखों के बीच में गोली मारते हैं.
कश्मीर का जिक्र करते हुए अमित शाह ने कहा, कश्मीर में आए दिन, पड़ोसी देश से आतंकवादी घुसकर बम धमाके करते थे. एक भी त्योहार ऐसा नहीं होता था, जो चिंता के बगैर जाता था. लेकिन केंद्र सरकार का रवैया लचीला होता था, बोलने में डर लगता था, चुप्पी साध जाते थे, वोट बैंक का डर था. नरेन्द्र मोदी के आने के बाद आतंकवाद के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाई गई. कश्मीर में पथराव की घटनाए बंद हुई . 370 हटने के बाद आतंकी घटनाओं में कमी आई . कश्मीर में अब निवेश का माहौल है.
एक भी गोली नहीं चली
शाह ने कहा, 2024 में पथराव की एक भी घटना नहीं हुई . 10 साल में कश्मीर में 12 हजार करोड़ का निवेश हुआ है. हमने कश्मीर में पंचायत चुनाव करवाया. अभी लोकसभा का चुनाव हुआ, एक भी गोली नहीं चली. जम्मू कश्मीर में अब चुनाव में एक भी गोली नहीं चली . गुर्जर बकरवाल को 10 प्रतिशत आरक्षण दिया . कश्मीरी पंडितों को हमने आरक्षण दिया . कश्मीर में फिर से पर्यटन शुरू हुआ. प्रसिद्ध बनिहाल सुरंग हमने बनाई. अब कश्मीर में खुशहाली है.
देश के तीन नासूर थे, सब खत्म होने वाले हैं
गृहमंत्री ने कहा, हमारे सत्ता में आने से पहले तीन नासूर थे… जम्मू कश्मीर में आतंकवाद, वामपंथी उग्रवाद और उत्तर पूर्व का उग्रवाद. इन समस्याओं के कारण चार दशक में देश के करीब 92 हजार नागरिक मारे गए. इसके बावजूद इन समस्याओं के खात्मे के लिए कोई प्रयास नहीं हुए. हमने इसके खात्मे की शुरुआत की और अब अंत की ओर हैं. कश्मीर में जो हुर्रियत बवाल करता था, उस हुर्रियत को हमने जमीन के अंदर गाड़ दिया. 370 को हटाने पहले उपाय मौजूद थे लेकिन मोदी सरकार ने जम्मू कश्मीर से 370 को हटाया.
आतंकी जहां मारे जाते हैं, वहीं दफना दिए जाते हैं
शाह ने कहा, एक देश में दो विधान दो निशान नहीं हो सकते. पुलवामा हमले के बाद 10 दिन में बदला लिया था. कांग्रेस की सरकार में जम्मू कश्मीर में सिनेमा हॉल नहीं खुले. 10 साल पहले आतंकियों का महिमामंडन होता था. कश्मीर में बंद पड़े सिनेमा हॉल को हमने खोला. पहले आतंकियों की मौत पर जुलूस निकाले जाते थे, आतंकवादी तो आज भी मारे जाते हैं. एक भी आतंकवादी का जलूस नहीं निकला. जहां मारे जाते हैं, वहीं दफना दिए जाते हैं.
[ad_2]
Source link

