[ad_1]

ग्वालियर में पुलिस ने बुधवार-गुरुवार की रात नाबालिग सहित दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है। दोनों के पास से कट्टे और जिंदा कारतूस बरामद हुए हैं।
.
हजीरा थाना प्रभारी शिव मंगल सिंह सेंगर के मुताबिक, पुलिस टीम बिरला नगर चौराहे पर चैकिंग कर रही थी। इस दौरान एक स्कूटी सवार युवक को रोका गया। तलाशी में उसके पास से एक कट्टा और जिंदा कारतूस मिला। पूछताछ में पता चला कि आरोपी दुर्गापुरी कॉलोनी का रहने वाला 17 वर्षीय नाबालिग है।
नाबालिग से पूछताछ में खुलासा हुआ कि कट्टा उसे मां वैष्णव पुरम निवासी मनोज कुमार नरवरिया ने दिया था। पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए मनोज को नवीन पार्क के पास से गिरफ्तार कर लिया। उसके पास से भी एक कट्टा और जिंदा कारतूस बरामद हुआ।
महाराजपुरा थाना सर्किल के सीएसपी नागेन्द्र सिंह सिकरवार ने बताया कि दोनों आरोपियों के खिलाफ विभिन्न थानों में कई मामले दर्ज हैं। पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि आरोपी कट्टों का इस्तेमाल किस वारदात में करने वाले थे। पूछताछ में कुछ अन्य अपराधों का भी खुलासा हो सकता है।
[ad_2]
Source link



