[ad_1]
सीहोर जिले में भैंरुदा तहसील के ग्राम चीच में जीजा-साले के परिवार जमीन के विवाद को लेकर आपस में भिड़ गए और देखते ही देखते खूनी संघर्ष छिड़ गया। विवाद के उग्र रूप लेते ही एक पक्ष ने बंदूक से गोली चला दी, जिससे एक गंभीर रूप से घायल हो गया। उपचार के लिए भोपाल रेफर किया गया है। विवाद में लाठी, डंडों का प्रयोग किया जाने से दो अन्य भी घायल हो गए, जिन्हें सीहोर जिला अस्पताल रेफर किया गया है। घटना की जानकारी लगते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई है और गांव पुलिस छावनी में तब्दील हो गई है।
एसडीओपी दीपक कपूर ने बताया, भैरुंदा के गांव चींच में सरपंच शिव पंवार व मनोहर पंवार के बीच लंबे समय से जमीन का विवाद चल रहा था। दोनों आपस में जीजा-साले हैं। इनके बीच जमीन का 22 डिसमिल जमीन का मामला अदालत में चल रहा है। अदालत से इस जमीन पर स्टे लगा हुआ है। गुरुवार को दूसरे पक्ष के संदीप द्वारा खेत पर तार फेंसिंग की जा रही थी, इस बात की जानकारी लगते ही शिव पंवार अपने पुत्र मोहित, दीपांशु, भाई कैलाश, भांजा ब्रजमोहन व कमलेश पंवार को लेकर खेत पर जा पहुंचा।
यह भी पढ़ें: जिले की सीमा पर फिर एक हाथी ने दी दस्तक, वन विभाग के अधिकारी और कर्मचारी अलर्ट मोड पर
इस दौरान शिव पंवार ने तार फेंसिंग नहीं करने की हिदायत दी, लेकिन संदीप नहीं माना तो दोनों के बीच विवाद बढ़ गया। घटना के दौरान कैलाश पंवार ने अपने ही ब्याई मनोहर पंवार पर भाई की लायसेंसी रिवाल्वर से दो फायर कर दिए और मनोहर पंवार के सीने व कंधे पर गोली लगने से वह गंभीर रूप से घायल हो गया।
यह भी पढ़ें: युवती की संदेहास्पद मौत से बढ़ा सांप्रदायिक तनाव, गांव में की गई आगजनी और तोड़फोड़, ये रहा मामला
गोलीबारी की घटना के बाद दोनों परिवार आमने-सामने हो गए। इस दौरान दूसरे पक्ष के संदीप, मनोहर, निर्भय, सतीश व कैलाश पंवार ने भी एक दूसरे पर लाठी व डंडों से बार कर दिया। विवाद में गोली लगने से मनोहर पंवार के घायल होने पर उसे भोपाल रेफर किया गया है। इस घटना में शिव व मोहित भी घायल हो गए, जिन्हें उपचार के लिए सीहोर जिला अस्पताल भेजा गया है। पुलिस ने दोनों पक्षों की रिपोर्ट पर क्रास केस कायम किया है।
[ad_2]
Source link

