Home मध्यप्रदेश Procession of VHP-Bajrang Dal on Rang Panchami in Bairagarh | बैरागढ़ में...

Procession of VHP-Bajrang Dal on Rang Panchami in Bairagarh | बैरागढ़ में रंग पंचमी पर विहिप-बजरंग दल का जुलूस: संत नगर से कालका मंदिर तक निकला चल समारोह, टैंकरों से की पानी की बौछार – Bhopal News

15
0

[ad_1]

भोपाल के बैरागढ़ में विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल ने रंग पंचमी का उत्सव धूमधाम से मनाया। संत नगर बस स्टैंड से शुरू हुआ चल समारोह आदर्श मार्ग होते हुए आरा मशीन रोड से कालका मंदिर तक पहुंचा। कार्यकर्ताओं ने डीजे की धुन पर भजन गाते हुए रंग-गुलाल उड़ाया

.

इस अवसर पर भोपाल विभाग के सह धर्म प्रसार प्रमुख जीतू कटारिया, जिला उपाध्यक्ष भूपेंद्र गुर्जर और प्रखंड अध्यक्ष त्रिलोक भाऊ मौजूद रहे। प्रखंड संयोजक करण नागर, प्रखंड मंत्री युवराज मीना और करण राजोरिया ने भी कार्यक्रम में हिस्सा लिया।

इस मौके पर जिला स्तर से राजेश ठाकुर, मनीष , जीतू हेमनानी, विक्रम मीणा, लखन विश्वकर्मा, रवि मराठा समेत कई पदाधिकारी मौजूद थे। जिला संयोजक गजेंद्र चौहान, दयाराम मेहर, गम्मु मेहरा और अन्य कार्यकर्ताओं की उपस्थिति में कार्यक्रम सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। साहित्य प्रखंड इकाई के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने भी इस उत्सव में भाग लिया।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here