Home मध्यप्रदेश Invitation given to CM Mohan Yadav | सीएम मोहन यादव को दिया...

Invitation given to CM Mohan Yadav | सीएम मोहन यादव को दिया आमंत्रण: दिगंबर जैन सोशल ग्रुप का 30 मार्च को उज्जैन में होगा अंतरराष्ट्रीय शपथ समारोह – Indore News

34
0

[ad_1]

दिगंबर जैन सोशल ग्रुप फेडरेशन के पदाधिकारियों ने मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव को अंतरराष्ट्रीय शपथ समारोह में आमंत्रित किया है। यह समारोह 30 मार्च को उज्जैन में आयोजित किया जाएगा।

.

फेडरेशन के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी राजेश जैन दद्दू ने इसकी जानकारी दी। मुख्यमंत्री को आमंत्रण देने वाले प्रमुख पदाधिकारियों में अंतरराष्ट्रीय नवनियुक्त अध्यक्ष देवेंद्र कांसल, महासचिव विनय जैन और कोषाध्यक्ष अश्विन कासलीवाल शामिल थे। साथ ही अतिरिक्त महासचिव जम्बू जैन धवल, संयुक्त महासचिव नवीन जैन, चेयरमैन नीता धवल और सचिव मनीष घीवाला भी मौजूद रहे।

फेडरेशन के अभिषेक विनायका के अनुसार, इस शपथ समारोह में देश भर की 360 शाखाओं के पदाधिकारी शपथ लेंगे। कार्यक्रम में फेडरेशन की राष्ट्रीय शिरोमणि संरक्षिका पुष्पा प्रदीप कासलीवाल, राकेश विनायका, विपुल बाझल, अमित कासलीवाल, सुशील पांड्या और अन्य समाज श्रेष्ठी उपस्थित रहेंगे।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here