[ad_1]
पुलिस लाइन स्थित दिशा लर्निंग सेंटर से एक और बड़ी सफलता सामने आई है। सेंटर से पढ़ाई करने वाले 28 युवाओं का पुलिस विभाग में चयन हुआ है। इनमें से 26 मध्य प्रदेश पुलिस में और 2 उत्तर प्रदेश पुलिस में चयनित हुए हैं।
.
गुरुवार को पुलिस लाइन परिसर में एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान पुलिस अधीक्षक मनोहर सिंह मंडलोई ने सभी सफल प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र और पुलिस मोमेंटो देकर सम्मानित किया। साथ ही केक काटकर उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
पुलिस अधीक्षक मंडलोई ने बताया कि दिशा लर्निंग सेंटर में वर्तमान में 140 छात्र-छात्राएं पंजीकृत हैं। यहां विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी निःशुल्क कराई जाती है। छात्रों को एयर कंडीशन्ड भवन में फ्री वाई-फाई, पुस्तकें, पत्रिकाएं और समाचार पत्र उपलब्ध कराए जाते हैं। अब तक सेंटर से 72 छात्र-छात्राएं विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में सफल हो चुके हैं।
कार्यक्रम में लक्ष्मी गिरी, अभयप्रताप यादव, अनुराग वर्मा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सीताराम और रक्षित निरीक्षक विशाल मालवीय सहित अन्य पुलिस अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे।


[ad_2]
Source link

