Home अजब गजब एक आइडिया से बदल गई नंदकिशोर की जिंदगी, बिहार से आकर रायपुर...

एक आइडिया से बदल गई नंदकिशोर की जिंदगी, बिहार से आकर रायपुर में बेच रहे दाबेली; प्रतिदिन कमा रहे 4500 रुपए

34
0

[ad_1]

Last Updated:

Success Story: नंदकिशोर भगत की दुकान पर रोजाना 15 पैकेट से अधिक दाबेली की बिक्री होती है. एक पैकेट में 12 नग दाबेली होते हैं और 25 रुपए प्रति दाबेली के हिसाब से एक पैकेट की कीमत 300 रुपए होती है. अगर 15 पैकेट क…और पढ़ें

X

दाबेली

दाबेली बिजनेस

रायपुरः- कहते हैं कि मेहनत और हुनर के दम पर कोई भी इंसान अपनी किस्मत बदल सकता है. कुछ ऐसा ही कर दिखाया है नंदकिशोर भगत ने, जो बिहार से रायपुर आकर दाबेली का व्यापार कर रहे हैं. उनकी दुकान ‘नाइस दाबेली’ आज रायपुर में इतनी मशहूर हो चुकी है कि वह हर महीने लाखों रुपए की बिक्री कर रहे हैं. नंदकिशोर भगत ने पहले मुंबई में 10 साल तक पावभाजी और दाबेली की दुकान पर काम किया. वहीं से उन्होंने इस बिजनेस के बारे में सीखा और रायपुर आकर अपनी दुकान शुरू की. शुरुआत में वे बूढ़ातालाब गार्डन के पास दुकान लगाते थे, लेकिन बाद में उन्होंने भाठागांव चौक में महावीर स्वीट्स के सामने ‘नाइस दाबेली’ नाम से अपनी दुकान शुरू कर दी.

नंदकिशोर भगत की दुकान पर रोजाना 15 पैकेट से अधिक दाबेली की बिक्री होती है. एक पैकेट में 12 नग दाबेली होते हैं और 25 रुपए प्रति दाबेली के हिसाब से एक पैकेट की कीमत 300 रुपए होती है. अगर 15 पैकेट की बिक्री होती है, तो एक दिन में 4500 रुपए की कमाई होती है. यानी महीने भर में यह आंकड़ा एक लाख रुपए से कहीं ज्यादा पहुंच जाता है. यह केवल सामान्य बिक्री का आंकड़ा है, त्योहारों या खास मौकों पर यह संख्या और भी ज्यादा बढ़ जाती है.

छोटे बिजनेस से बड़ा मुनाफा
रायपुर में कई लोग अलग-अलग तरह के स्ट्रीट फूड बेचते हैं, लेकिन नंदकिशोर भगत की दाबेली इसलिए खास है क्योंकि उन्होंने इसमें गुणवत्ता, स्वाद और सफाई का ध्यान रखा है. यही वजह है कि लोग उनकी दुकान पर आना पसंद करते हैं. उनकी इस सफलता से यह सीख मिलती है कि अगर कोई व्यक्ति किसी भी काम को पूरी लगन और मेहनत से करे, तो वह निश्चित रूप से सफलता हासिल कर सकता है.

homechhattisgarh

नंदकिशोर बिहार से आकर रायपुर में बेच रहे दाबेली, प्रतिदिन कमा रहे 4500 रुपए

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here