Home अजब गजब UP: दिल्ली से लाई गईं LED फोकस लाइट्स, जगमगा उठी है संभल...

UP: दिल्ली से लाई गईं LED फोकस लाइट्स, जगमगा उठी है संभल की जामा मस्जिद, देखें वीडियो

34
0

[ad_1]

संभल की जामा मस्जिद

संभल की जामा मस्जिद

संभल के जामा मस्जिद में रंगाई-पुताई का काम जारी है। संभल की जामा मस्जिद में दिल्ली से लाई गई LED फोकस लाइटें लगाई गई हैं। लाइट्स लगने से जामा मस्जिद जगमगा उठी है। बता दें कि एएसआई की निगरानी में मस्जिद की सजावट का काम चल रहा है, पहले रंगाई पुताई के बाद दिल्ली से लाई गई LED फोकस लाइटों को भी लगाया गया है। ईद से पहले  जामा मस्जिद में लाइटिंग ऐसी की गई है कि देखने वाले देखते ही रह जा रहे हैं। 

देखें वीडियो

कहा  जा रहा है कि दिल्ली से लाई गई 400 रंग-बिरंगी लाइट्स लगाई गई हैं। ASI की निगरानी में मस्जिद के पश्चिमी हिस्से की बाहरी दीवारों पर पुताई का काम पूरा हो गया है। अब मस्जिद को रोशन करने के लिए लाइटिंग का काम किया जा रहा है। ईद से पहले इसे रिहर्सल के तौर पर लाइट्स लगाकर देखा जा रहा है। ईद पर जामा मस्जिद रंगाई पुताई के बाद पूरी तरह जगमगाता दिखेगा। जामा मस्जिद सदर ज़फर अली ने यह बताया जो भी काम चारों तरफ मस्जिद में हो रहा है, वो कोर्ट के आदेश पर एएसआई कर रही है और हमें किसी तरह का कोई भी ऐतराज नहीं है।

ईद से पहले ट्रायल किया गया है, लाइट लगाकर 400 से ज्यादा लाइटें लग रही हैं, इससे और भी जरूरत पड़ी तो एएसआई और भी  भेजेगा दो। इसके साथ ही बड़े जनरेटर भी दिल्ली से पहुंचे हैं। उधर से जो भी गुजर रहा है, एक बार रुक कर देख रहा है और जमा मस्जिद की सेल्फी भी ले रहा है। सदर जफर अली के साथ कई लोग पहुंचे और एएसआई की खूब तारीफ की।

(संभल से रोहित व्यास की रिपोर्ट)



[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here