[ad_1]
श्री अग्रसेन क्लब द्वारा राणी सती दादी मां की भागवत लीला का आयोजन किया जा रहा है। 28 मार्च को शाम 5:30 बजे महेश मित्तल की अगुवाई में अग्रवाल नगर बगीचे से भव्य शोभायात्रा निकाली जाएगी।
.
दादीधाम खनूजा गार्डन, खातीवाला टैंक में 29 और 30 मार्च को शाम 4:30 बजे से कथा का आयोजन होगा। कोलकाता से आए 25 कलाकार दादी की विभिन्न लीलाओं की प्रस्तुति देंगे। इनमें कुंडली मिलान, जन्मोत्सव, पाठशाला उत्सव, मेहंदी, हल्दी, गजरा और सती प्रसंग शामिल हैं।

महामंडलेश्वर ओमकार दासजी महाराज (टिमरनी) को आमंत्रण-पत्र देते हुए सदस्य।
महामंडलेश्वर ओमकार दासजी महाराज (टिमरनी) को क्लब की कार्यकारिणी के सदस्य कृष्ण ने पहला आमंत्रण दिया। 29 मार्च को दिव्य दादी अमृत सिद्ध इत्र के 1101 शीशियों का वितरण किया जाएगा। 30 मार्च को 1101 अभिमंत्रित एकमुखी श्रीफल और 1101 सुहाग की तारीख का वितरण होगा।
कार्यक्रम के मुख्य जजमान निखिल-शीतल अग्रवाल, पुष्पा आयरन और राजेश-उषा बंसल होंगे। प्रमुख सहयोगियों में विनोद मीणा, प्रेमचंद गोयल, टीकमचंद गर्ग, विष्णु बिंदल, पवन सिंघानिया, महेंद्र अग्रवाल और अशोक एरन शामिल हैं।
कार्यक्रम की तैयारियां क्लब के पदाधिकारियों के मार्गदर्शन में की जा रही हैं। बाहर से आने वाले श्रद्धालुओं के लिए ठहरने की व्यवस्था भी की गई है। कार्यक्रम की संपूर्ण भूमिका आशीष-वंदना मित्तल और राम-कविता अग्रवाल द्वारा निभाई जा रही है।
[ad_2]
Source link

