Home मध्यप्रदेश Police Revealed The Robbery, Arrested Three Accused With A Bounty Of Eight...

Police Revealed The Robbery, Arrested Three Accused With A Bounty Of Eight Thousand Rupees… – Chhatarpur News

35
0

[ad_1]

छतरपुर जिले के थाना अलीपुरा क्षेत्र में मार्च माह के प्रारंभ में कुकरेल-हरपालपुर रोड पर फरियादी पुष्पेंद्र सेन निवासी गढ़ी मलहरा, हाल निवासी छतरपुर से लूट की वारदात हुई थी। इस मामले में थाना अलीपुरा में लूट सहित अन्य धाराओं में मामला पंजीबद्ध किया गया था। पुलिस अधीक्षक अगम जैन ने मामले की गंभीरता को देखते हुए आरोपियों की गिरफ्तारी व लूट की संपत्ति की बरामदगी के लिए 8,000 रुपये के इनाम की घोषणा की थी।

Trending Videos

ये भी पढ़ें- झाड़-फूंक करवाने ससुराल आए दामाद का खंभे में लटका मिला शव, जांच में जुटी पुलिस

पुलिस टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए घटनास्थल का निरीक्षण किया और भौतिक व तकनीकी साक्ष्य एकत्र किए। संदिग्धों की तलाश के लिए मुखबिर तंत्र सक्रिय किया गया एवं सीसीटीवी फुटेज की जांच की गई। जांच में दतिया जिले के कुछ संदेहियों की गतिविधियों की जानकारी मिली। पूछताछ में संदिग्धों ने लूट की वारदात को अंजाम देना स्वीकार किया।

गिरफ्तार आरोपी एवं बरामद संपत्ति

उदय राजा उर्फ़ कार्तिक राजा परमार पिता राजेश प्रताप सिंह, निवासी बड़े पोस्ट ऑफिस के पीछे, दतिया। हिमांशु कोस्टा पिता मुकेश कोस्टा, निवासी हनुमानगढ़ी मोहल्ला, दतिया। आकाश ठाकुर पिता भोपाल सिंह, निवासी गोंडा मोहल्ला, दतिया। इन आरोपियों के पास से लूटी गई संपत्ति जिसमें सोने-चांदी के आभूषण (हार, झुमकी, ब्रेसलेट, अंगूठी), लूट में प्रयुक्त रॉयल एनफील्ड बुलेट मोटरसाइकिल और एक अवैध 315 बोर देशी कट्टा व कारतूस बरामद किए गए। कुल बरामद संपत्ति की कीमत लगभग 4 लाख रुपये आंकी गई है।

ये भी पढ़ें- दामाद ने सास, ससुर पर किया फरसे से हमला, पत्नी ने ताला तोड़ा तो भड़क गया था पति

आरोपियों का आपराधिक रिकॉर्ड

उदय राजा परमार लूट, अवैध हथियार और मारपीट के 4 मामलों में संलिप्त रहा है। हिमांशु कोस्टा लूट और मारपीट के 2 मामलों में शामिल रहा है। अभियुक्तों को न्यायालय में पेश किया जा रहा है और आगे की विवेचना जारी है

इस महत्वपूर्ण कार्रवाई में एसडीओपी नौगांव अमित मेश्राम के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी अलीपुरा उपनिरीक्षक डीडी शाक्य, सहायक उपनिरीक्षक सीताराम सूर्यवंशी, प्रधान आरक्षक हनुमानदीन, आरक्षक रामदास, राम जाट, संदीप अहिरवार, अरविंद्र, जितेंद्र, एवं साइबर विशेषज्ञ विजय की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

 

पुलिस ने लूट का किया खुलासा, आठ हजार के इनामी 3 आरोपी गिरफ्तार...

पुलिस ने लूट का किया खुलासा, आठ हजार के इनामी 3 आरोपी गिरफ्तार

 

पुलिस ने लूट का किया खुलासा, आठ हजार के इनामी 3 आरोपी गिरफ्तार...

पुलिस ने लूट का किया खुलासा, आठ हजार के इनामी 3 आरोपी गिरफ्तार

 

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here