[ad_1]

महिला ने पुलिस थाने में की शिकायत।
भिंड के अटेर थाना क्षेत्र में एक कार चालक पर महिला से छेड़छाड़ का मामला सामने आया है। आरोपी ने पहले महिला को लिफ्ट दी और फिर सुनसान इलाके में ले जाकर छेड़छाड़ की। विरोध करने पर महिला को धक्का देकर फरार हो गया। महिला ने इस मामले की लिखित शिकायत थाने म
.
जानकारी के मुताबिक, अटेर क्षेत्र निवासी महिला मंगलवार को अपनी सास के साथ परा गांव जाने के लिए बस का इंतजार कर रही थी। तभी गांव की ओर से आ रही कार को महिला की सास ने रुकवाया और परा गांव तक बहू छोड़ने की बात कही।
सुनसान एरिया में की छेड़छाड़
पीड़िता ने बताया कि कार में चालक अकेला था। उसने विवाहिता को लिफ्ट दे दी, परा गांव से पहले कार चालक ने कहा कि उसे ठेकेदार से चाबी लेना है, उधर जाना होगा। इस पर महिला ने कुछ नहीं कहा। इसके बाद चालक सुनसान एरिया में कार लेकर चालक पहुंचा, उसने छेड़छाड़ करना शुरू कर दी।
महिला ने विरोध कर पीटा तो कार से धक्का दिया
इस पर महिला ने विरोध किया। जब वो नहीं माना तो कार के अंदर ही महिला ने उसकी पिटाई कर दी। कार चालक ने उसे पैसे का लालच भी दिया। जब बात नहीं बनी तो आरोपी ने महिला को कार से उतरने के लिए कहा। इसके बाद महिला का बैग कार के बाहर फैंक दिया और उसे धक्का देकर वाहन लेकर फरार हो गया।
पुलिस की जांच जारी
इस पूरे मामले की सूचना महिला ने अपने परिजनों से की। इसके बाद अटेर थाने पहुंचकर शिकायती आवेदन दिया। वहीं अटेर टीआई अभिषेक गौतम ने बताया कि शिकायत आई है, जांच कराई जा रही है।
[ad_2]
Source link

