[ad_1]

दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरों में महिलाओं की हरकत कैद हो गई।
हुलिये के आधार पर तलाश रही अशोका गार्डन पुलिस
.
अशोका गार्डन इलाके में ज्वेलर्स की दुकान पर दिनदहाड़े महिलाएं जेवरों से भरा डब्बा उठा ले गईं। चारों महिलाएं बुरके में थीं। सीसीटीवी फुटेज से घटना का खुलासा हुआ। हुलिया के आधार पर पुलिस महिला चोरों की तलाश कर रही है। थाना प्रभारी हेमंत श्रीवास्तव ने बताया कि शशिकांत की ज्वेलर्स की दुकान है।
सोमवार शाम करीब 4 बजे उनकी दुकान पर चार महिलाएं जेवर खरीदी करने के बहाने आई थीं। पहले दो महिलाएं दुकान के अंदर आईं। एक ने काउंटर के अंदर हाथ डाला, लेकिन कुछ उठा नहीं सकी। तभी दो और महिलाएं अंदर आ गईं। तीन महिलाओं ने दुकानदार को बातों में उलझाया और कॉर्नर पर खड़ी महिला ने चांदी के गहनों से भरा बॉक्स उठाकर बुर्के में छिपा लिया। यह पूरी घटना सीसीटीवी में रिकॉर्ड हो गई।
लाल ई-रिक्शा में बैठकर आई थीं, उसकी भी तलाश सामने वाली दुकान के सीसीटीवी फुटेज पुलिस को मिले हैं। चारों महिला चोर लाल रंग के ई-रिक्शा से ज्वेलर्स की शॉप पर आई थीं। चोरी के बाद इसी से वापस गईं। पुलिस को शक है ई-रिक्शा वाला इनका साथी हो सकता है। पुलिस उस ई-रिक्शा वाले को भी तलाश रही है।
[ad_2]
Source link



