[ad_1]
विदिशा में मौसम में हो रहे लगातार उतार-चढ़ाव का सीधा असर लोगों के स्वास्थ्य पर पड़ रहा है। दिन में तेज गर्मी और रात में अचानक ठंडक महसूस होने के कारण बीमारियों का प्रकोप बढ़ गया है। इसका अंदाजा जिला अस्पताल की ओपीडी में उमड़ रही मरीजों की भीड़ से लगा
.
वायरल फीवर के सबसे ज्यादा मरीज
जिला चिकित्सालय में आ रहे मरीजों में सबसे अधिक संख्या वायरल फीवर और सर्दी-खांसी से पीड़ित लोगों की है। चिकित्सकों के अनुसार, दिन और रात के तापमान में आए इस बदलाव के कारण बैक्टीरियल इंफेक्शन और सांस संबंधी बीमारियां तेजी से फैल रही हैं। अस्पताल पहुंचने वाले लोग मुख्य रूप से खांसी, जुकाम, सिरदर्द और बुखार जैसी समस्याओं की शिकायत कर रहे हैं। बच्चों और बुजुर्गों में इन बीमारियों का असर ज्यादा देखने को मिल रहा है।

रोजाना लगभग 900 लोग अस्पताल पहुंच रहे है।
डॉक्टर्स ने दी सावधानी बरतने की सलाह
जिला हॉस्पिटल के डॉ. पीसी माझी ने मौसम में हो रहे इस परिवर्तन को बीमारियों के फैलने का मुख्य कारण बताया है। उन्होंने लोगों को स्वास्थ्य के प्रति विशेष सावधानी बरतने की सलाह दी है। डॉ. माझी ने कहा कि इस मौसम में ठंडे पानी और आइसक्रीम जैसी ठंडी चीजों के सेवन से बचना चाहिए। इसके अलावा, धूप से आने के तुरंत बाद ठंडा पानी पीने से भी परहेज करना चाहिए। उन्होंने रात के समय बाहर निकलने वाले लोगों को गर्म कपड़े साथ रखने की सलाह दी है, ताकि ठंड से बचा जा सके। चिकित्सकों का कहना है कि इन छोटी-छोटी सावधानियों को अपनाकर बदलते मौसम में भी स्वस्थ रहा जा सकता है और अस्पताल जाने से बचा जा सकता है।
[ad_2]
Source link



