[ad_1]
सीएम ने परिक्रमावासियों के कार्यक्रम को संबोधित भी किया।
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव मंगलवार सुबह 9.30 बजे ओंकारेश्वर पहुंचे। कोठी स्थित हैलीपेड से ओंकारेश्वर में गोमुख घाट पर पहुंचे। यहां नर्मदा संत भैय्याजी सरकार के नेतृत्व में पहुंची नर्मदा परिक्रमा यात्रा के समापन समारोह में शामिल हुए। सीएम ने नर्मदा पूज
.
गौरतलब है कि मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव का नौ दिन के भीतर यह दूसरा ओंकारेश्वर दौरा है। 9 मार्च के दिन वे परिवार के साथ ओंकारेश्वर आए थे, तब उन्होंने अपने गुरू संत विवेक मिश्र की अमृतस्य नर्मदा परिक्रमा पदयात्रा के समापन समारोह में शिरकत की थी। वहीं खंडवा जिले की बात की जाए तो मुख्यमंत्री का नौ दिन में यह तीसरा दौरा है। तीन दिन पहले वे संत भैय्याजी सरकार की नर्मदा परिक्रमा यात्रा के दौरान मूंदी पहुंचे थे।

सीएम ने नर्मदा पूजन किया।
मंत्री प्रहलाद पटेल सपत्नीक शामिल हुए मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के साथ कैबिनेट मंत्री प्रहलाद पटेल भी मौजूद थे। मंत्री पटेल सपत्नीक पहुंचे। उन्होंने परिवार और मुख्यमंत्री के साथ गोमुख घाट पर नर्मदा पूजन किया। पंडितों ने नर्मदाजी की आरती और मंत्रोच्चार के साथ पूजन कराया। इस दौरान जिला प्रशासन सहित संभाग स्तरीय प्रशासनिक अमला भी मौजूद रहा।
[ad_2]
Source link



