Home मध्यप्रदेश Thieves broke into the warehouse in Neemuch by breaking the floor from...

Thieves broke into the warehouse in Neemuch by breaking the floor from the roof | नीमच में छत से फर्शी तोड़कर गोदाम में घुसे चोर: 7 कूलर सहित 50 हजार का सामान ले गए, इलेक्ट्रिक दुकान मालिक ने दर्ज कराया केस – Neemuch News

36
0

[ad_1]

नीमच जिले में चोरों ने एक इलेक्ट्रिक सामान के गोदाम को निशाना बनाया है। मनासा थाना क्षेत्र के भाटखेड़ी नाका पर स्थित गोदाम से चोर 50 हजार रुपए से अधिक कीमत के कूलर चुरा ले गए।

.

गोदाम के मालिक पंकज कुशवाह ने बताया कि वे 15 मार्च को गोदाम पर गए थे। 17 मार्च को दोपहर में लौटने पर उन्हें गोदाम का पिछला दरवाजा खुला मिला। जांच में पता चला कि चोरों ने छत की सीढ़ियों पर लगी फर्शी को हटाकर अंदर प्रवेश किया। इसके बाद पीछे का दरवाजा खोलकर सामान ले गए।

चोर ऊपर की फर्शी तोड़कर गोदाम में अंदर घुसे।

चोर ऊपर की फर्शी तोड़कर गोदाम में अंदर घुसे।

चोर 6 से 7 कूलर ले गए

चोरों ने सेवलोन, ब्लू स्टार, क्रॉम्पटन और बजाज कंपनी के 6-7 कूलर चुराए। मालिक की शिकायत पर मनासा थाने में केस दर्ज कर लिया गया है। पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है। पुलिस का दावा है कि जल्द ही चोरों को पकड़ लिया जाएगा।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here