Home मध्यप्रदेश Demand for Vande Sleeper train from Indore to Delhi-Mumbai | इंदौर से...

Demand for Vande Sleeper train from Indore to Delhi-Mumbai | इंदौर से दिल्ली-मुंबई के लिए वंदे स्लीपर ट्रेन की मांग: सांसद लालवानी ने लोकसभा में उठाई मांग, कहा-उज्जैन तक वंदे भारत ट्रेन – Indore News

13
0

[ad_1]

इंदौर से दिल्ली और मुंबई के रेल यात्रियों का सफर आसान बनाने के लिए सांसद शंकर लालवानी ने वंदे भारत स्लीपर ट्रेन चलाने की मांग की है।

.

लोकसभा में बजट पर धन्यवाद प्रस्ताव के दौरान बोलते हुए सांसद लालवानी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 10 वर्षों के कार्यकाल में देश भर मे 31,180 किलोमीटर की पटरियां बिछाई गई और दूरस्थ क्षेत्रों में भी रेलवे ने अपनी पहुंच बनाई है है। साथ ही 1137 रेलवे स्टेशन का कायाकल्प भी हो रहा है।

सांसद लालवानी ने यूपीए सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि उनके कार्यकाल में पूरे देश में सिर्फ 240 रेलवे की लिफ्ट काम कर रही थी। वहीं, पिछले 10 सालों में रेलवे स्टेशन स्टेशनों पर 2,650 लिफ्ट लगी है।

सांसद शंकर लालवानी ने बताया-

QuoteImage

इंदौर से दाहोद, इंदौर से खंडवा एवं बहुप्रतीक्षित इंदौर-मनमाड़ रेलवे लाइन की सौगात भी मिली है। सिंहस्थ से पहले इंदौर-उज्जैन के बीच वंदे भारत ट्रेन चलाने की मांग भी रखी है। साथ ही, महू-इंदौर-देवास-उज्जैन लोकल ट्रेन भी चलाने की मांग की है।

QuoteImage

अंबेडकर जयंती पर चलाएं विशेष ट्रेन इसके अलावा पटना, रीवा, देहरादून और उदयपुर के लिए ट्रेनों को रोजाना चलाने की मांग भी सांसद लालवानी ने लोकसभा में उठाई। गौतमपुरा रेलवे स्टेशन पर ट्रेनों के स्टॉपेज देने का मसला भी सांसद लालवानी ने लोकसभा में उठाया। सांसद लालवानी ने 14 अप्रैल को बाबा साहेब अंबेडकर की जयंती पर महू के लिए विशेष ट्रेनिंग चलाने की मांग भी रखी।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here