Home अजब गजब यूपी: डिग्री कॉलेज के प्रोफेसर पर कई छात्राओं से यौन शोषण के...

यूपी: डिग्री कॉलेज के प्रोफेसर पर कई छात्राओं से यौन शोषण के आरोप, पुलिस के डर से हुआ फरार, जानें कैसे खुली पोल

31
0

[ad_1]

Professor
Image Source : VIRAL VIDEO SCREENGRAB
चीफ प्रॉक्टर और प्रोफेसर रजनीश कुमार

हाथरस: यूपी के हाथरस में एक डिग्री कॉलेज के चीफ प्रॉक्टर और प्रोफेसर रजनीश कुमार पर बेहद संगीन आरोप लगे हैं। उन पर आरोप हैं कि उन्होंने कई छात्राओं का यौन शोषण किया है। उनके वीडियो भी वायरल हो रहे हैं। ऐसे में सवाल ये है कि आखिर रजनीश कुमार अब तक कैसे इस तरह की घटनाओं को अंजाम देता रहा और क्यों वो पकड़ा नहीं गया?

कैसे सामने आया मामला?

करीब 10 महीने पहले पुलिस को एक गुमनाम चिट्ठी मिली, जिसमें पीड़िता का नाम नहीं था। ये शिकायत एक लाचार बहन के नाम से की गई। इस मामले में जांच हुई लेकिन कोई विक्टिम सामने नहीं आई। ऐसे में जांच को बंद कर दिया गया। फिर कुछ दिन पहले राष्ट्रीय महिला आयोग, हाथरस पुलिस को एक गुमनाम चिट्ठी के साथ एक सीडी भेजी गई, इसमें भी भेजने वाले ने नाम नहीं बताया।

इस सीडी को जब देखा गया तो उसमे चीफ प्रॉक्टर रजनीश कुमार, जो कॉलेज में भूगोल के प्रोफेसर भी हैं, उनके कई अश्लील वीडियो मिले। पुलिस ने शिकायत और वीडियो के आधार पर चीफ प्रॉक्टर के ऊपर यौन शोषण की धाराओं में एफआईआर दर्ज की।

इसके बाद पुलिस ने कॉलेज में प्रिंसिपल और मैनेजमेंट से संपर्क किया। एफआईआर दर्ज होते ही प्रिंसिपल ने मैनेजमेंट के साथ मीटिंग की और चीफ प्रॉक्टर रजनीश कुमार को तुरंत सस्पेंड कर दिया गया। सस्पेंड होने के बाद रजनीश कुमार फरार हो गए। 

फरार प्रोफेसर की तलाश कर रही पुलिस

फरार प्रोफेसर की तलाश के लिए हाथरस पुलिस ने तीन टीमों का गठन किया है और उनकी जल्द गिरफ्तारी की कोशिश की जा रही है।

SP का बयान आया सामने

एसपी के मुताबिक, आरोप है कि अपने पद का दुरुपयोग करते हुए छात्राओं को एग्जाम में पास करवाने, सरकारी टीचर की नौकरी दिलाने, कॉम्पटीशन में पास कराने के नाम पर प्रोफेसर रजनीश कुमार द्वारा यौन उत्पीड़न किया जाता था। एफआईआर दर्ज कर उसे पकड़ने की कोशिश हो रही है। 

पुलिस के सामने समस्या?

चिट्ठी गुमनाम है और ये वीडियो साल 2023 के बने हुए हैं। रजनीश कुमार यौन शोषण के दौरान खुद वीडियो बनाता था। ऐसे में वह कैमरा छुपाकर रखता था ताकि आगे फिर से ब्लैकमेल करके दोबारा यौन शोषण किया जा सके।



[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here