Home अजब गजब पुणे में फिर दिखा तेज रफ्तार का कहर, नशे में धुत दो...

पुणे में फिर दिखा तेज रफ्तार का कहर, नशे में धुत दो कार चालकों ने कई गाड़ियों में मारी टक्कर, सामने आया खौफनाक VIDEO

49
0

[ad_1]

पुणे में दो अलग-अलग सड़क हादसे
Image Source : INDIA TV
पुणे में दो अलग-अलग सड़क हादसे

महाराष्ट्र के पुणे जिले में एक बार फिर तेज रफ्तार कार का कहर दिखा है। जहां दो अलग-अलग सड़क हादसे में शराब के नशे में धुत होकर कार चलाने से एक्सीडेंट हुआ है। तेज रफ्तार कारों ने अन्य गाड़ियों को अपना शिकार बनाया है। इन हादसों के खिलाफ पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है।

वहां खड़े लोगों ने रिकॉर्ड किया वीडियो

पुणे शहर में हुए पहले हादसे में एक चालक ने कई सारी गाड़ियों को अपना निशाना बनाया। इसका वीडियो मौका-ए-वारदात पर मौजूद कुछ लोगों ने अपने मोबाइल फोन में रिकॉर्ड कर लिया। ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। 

एक्सीडेंट में डिलीवरीबॉय हुआ घायल

पुणे के कोंडवा इलाके में हुए एक्सिडेंट करने वाली जीप के RTO में रजिस्टर नंबर से उसके मालिक का नाम और पता पुलिस ने ढूंढ निकाला है। इस हादसे के दौरान गाड़ी के चालक ने सड़क के किनारे पार्क की गई दो आलीशान गाड़ियों को ठोकर मार दी। इसके बाद चार दुपहिया वाहनों को टक्कर मार दी। इस हादसे में एक डिलीवरीबॉय घायल हुआ है, जो यहां पर ऑनलाइन मंगाए सामान को देने आया था।

कार ने 3 गाड़ियों को मारी टक्कर

शहर में दूसरा हादसा हडपसर इलाके के JSPM कॉलेज के सामने हुआ हुआ है। यहां एक कार ने पहले तो कॉलेज की दीवार में टक्कर मारी। तेज रफ्तार कार ने दीवार के किनारे खड़ी 3 गाड़ियों को भी टक्कर मार दी। इसके बाद वारदात की जानकारी मिलते ही पुलिस घटना स्थल पर पहुंच गई। शराब के नशे में धुत होकर गाड़ी चलाने वाले अप्पा थोरात नाम के व्यक्ति के खिलाफ पुलिस में केस दर्ज कर लिया गया।

पुलिस ने दोनों मामलों पर शुरू की छानबीन

इन दोनों अलग-अलग मामलों में अब तक इन गाड़ियों को चलाने वाले चालक शराब के नशे में धुत होने की अहम जानकारी सामने आई है। जहां, पहले मामले में पुलिस को इस वारदात को अंजाम देने वाले चालक की जानकारी प्राप्त हुई है, लेकिन अब तक उसे गिरफ्तार नहीं किया गया है। दूसरे मामले के अपराधी तक पुलिस पहुंची है, लेकिन इस वारदात में वह घायल होने की वजह से इलाज के लिए उसे अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। 

रिपोर्ट- समीर शेख



[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here