Home मध्यप्रदेश Terror of tiger in village Khairi Khurd, cattle attacked | छिंदवाड़ा में...

Terror of tiger in village Khairi Khurd, cattle attacked | छिंदवाड़ा में बाघ ने मवेशियों पर किया हमला: गाय की मौत, बछड़ा घायल; वन विभाग ने ग्रामीणों को सतर्क रहने की अपील की – Chhindwara News

34
0

[ad_1]

बछड़े की हालत नाजुक बताई जा रही है।

छिंदवाड़ा की बिछुआ तहसील के ग्राम खैरी खुर्द में शनिवार रात बाघ ने मवेशियों पर हमला कर दिया। ये हमला गांव से करीब 1 किलोमीटर दूर कृषक इब्राहिम पिता सुलेमान के खेत में हुआ।

.

हमले में एक गाय की मौत हो गई, जबकि एक बछड़ा गंभीर रूप से घायल है, जिसकी हालत नाजुक बताई जा रही है। इस घटना के बाद ग्रामीणों में डर का माहौल है, और आसपास के गांवों में सतर्कता बढ़ा दी गई है।

‘रात में जंगल के आसपास न जाएं ग्रामीण’ घटना की सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम सतर्क हो गई है। अधिकारियों ने ग्रामीणों से रात में अकेले बाहर न निकलने, मवेशियों को सुरक्षित स्थान पर बांधने और जंगल के आसपास जाने से बचने की अपील की है। विभाग ने सभी ग्रामवासियों को बाघ की गतिविधि दिखने पर तुरंत सूचना देने का आग्रह किया है। प्रशासन लगातार स्थिति पर नजर बनाए हुए है, ताकि किसी भी संभावित खतरे से लोगों को सुरक्षित रखा जा सके।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here