Home मध्यप्रदेश Pohri residents have not slept for 5 days | 5 दिनों से...

Pohri residents have not slept for 5 days | 5 दिनों से नहीं सोए पोहरी वासी: रात भर जागकर भरना पड़ रहा है पानी; टैंकर के लिए देने पड़ रहे 500 रुपए – Shivpuri News

32
0

[ad_1]

शिवपुरी के पोहरी में 5 दिनों से बंद है पानी की सप्लाई।

शिवपुरी की पोहरी नगर परिषद में स्थानीय निवासियों को पीने के पानी के लिए रात भर जागना पड़ रहा है। लोग सरकारी बोर और कुओं से पानी भरने को मजबूर हैं।

.

वार्ड नंबर 6, 7 और 8 में स्थिति सबसे खराब है। वार्ड 6 निवासी अजमेर पाल के अनुसार सरकारी बोर पर रात भर लोगों की भीड़ रहती है। क्षेत्र में पाइपलाइन बिछी है, लेकिन पानी की आपूर्ति नहीं हो रही। नगर परिषद की ओर से टैंकर की व्यवस्था भी नहीं की जा रही।

5 दिनों से बंद है पानी की सप्लाई वार्ड 7 के कादिर अंसारी और वार्ड 8 के पंकज रजक ने बताया कि पिछले 5 दिनों से पानी की सप्लाई बंद है। नलों में आने वाला पानी गंदा है। लोगों को पीने का पानी बोर या कुएं से लाना पड़ रहा है। एक टैंकर के लिए 500 रुपए खर्च करने पड़ रहे हैं।

‘समस्या का समाधान नहीं कर रहे अधिकारी’ पोहरी को नगर परिषद बने दो साल से ज्यादा समय हो गया है। फिर भी यहां की स्थिति ग्रामीण क्षेत्र जैसी है। स्थानीय प्रशासन की उदासीनता के कारण लोग बुनियादी सुविधाओं से वंचित हैं। स्थानीय निवासियों का कहना है कि नगर परिषद के अधिकारी समस्या का समाधान करने में कोई रुचि नहीं दिखा रहे।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here