[ad_1]
लायंस इंटरनेशनल डिस्ट्रिक्ट 3233 जी2 के रीजन-4 (ब्लू) के जोन-1 की महत्वपूर्ण बैठक पटेल नगर स्थित निजी होटल में आयोजित की गई। जोन-1 के चेयरपर्सन एमजेएफ लायन रामबाबू शर्मा की अध्यक्षता में डिस्ट्रिक्ट गवर्नर एडवाइजरी समिति की दो बैठकें और जोन सोसियो का
.
जोन चेयरपर्सन रामबाबू शर्मा ने विभिन्न क्लब्स को सेवा कार्यों के लिए सम्मानित किया। डॉ. प्रकाश सेठ ने मिशन 1.5 पर विस्तृत जानकारी दी। कमल भंडारी ने लीडरशिप पर अपने विचार साझा किए।

कार्यक्रम में सांस्कृतिक प्रस्तुतियां भी दी गईं। ऑर्केस्ट्रा कलाकार असलम भाई और उनके समूह ने संगीत प्रस्तुत किया। सभी सदस्यों का मोती माला और उपहार से स्वागत किया गया। वरिष्ठ सदस्य अनीता मिश्रा की ओर से निदान संस्था के बच्चों द्वारा बनाए गए हर्बल गुलाल के पैकेट भेंट किए गए। कार्यक्रम का समापन दोपहर के भोजन के साथ हुआ।

कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में पीडीजी एमजेएफ लायन डॉ. प्रकाश सेठ और पीडीजी एमजेएफ लायन कमल भंडारी ने शिरकत की। रीजन चेयरपर्सन एमजेएफ लायन ज्ञानदेव मिश्रा भी मौजूद रहे। लायन आलोक नाथ ने कार्यक्रम का संचालन किया।
[ad_2]
Source link

