[ad_1]

मध्य प्रदेश वरिष्ठ नागरिक पेंशनर एसोसिएशन की प्रांतीय नेतृत्व ने महत्वपूर्ण निर्णय लिया है। एसोसिएशन 18 मार्च को अपनी विभिन्न लंबित मांगों को लेकर जिला और संभाग मुख्यालयों पर रैली निकालेगी।
.
संभागीय अध्यक्ष राजेश जोशी और जिला अध्यक्ष नरेंद्र सिंह ठाकुर ने बताया कि प्रांतीय नेतृत्व के निर्देश पर यह कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। एसोसिएशन की प्रमुख मांगों में धारा 49(6) को हटाना, केंद्र सरकार के समान महंगाई भत्ते का भुगतान और बकाया एरियर की राशि का भुगतान शामिल है। पेंशनर्स की अन्य मांगों में 30 जून और 31 दिसंबर को सेवानिवृत्त होने वाले कर्मचारियों को एक वेतन वृद्धि का लाभ देना है। साथ ही, 300 दिनों के अर्जित अवकाश का नकद भुगतान सभी विभागों के कर्मचारियों को बिना भेदभाव के दिया जाए। एसोसिएशन सेवानिवृत्ति के दिन से ही आयुष्मान योजना और नि:शुल्क चिकित्सा सुविधा की भी मांग कर रही है। कार्यक्रम के तहत सभी तहसील के पदाधिकारी और सदस्य दोपहर 1 बजे अभिनव कला समाज सभागृह में एकत्रित होंगे। मासिक बैठक के बाद दोपहर 3 बजे कमिश्नर कार्यालय और 4 बजे कलेक्टर कार्यालय पर शांतिपूर्ण रैली निकालकर मुख्यमंत्री और मुख्य सचिव के नाम ज्ञापन सौंपा जाएगा।
ये थे मौजूद
एसोसिएशन के वरिष्ठ पदाधिकारी वीरेंद्र शर्मा, कमला द्विवेदी, राजेश जोशी, पंडित रामचंद्र दुबे, पं. आर.के. शुक्ला, गोविंद व्यास, किशोर शर्मा, कमल किशोर यादव, रामकृष्ण यादव, भेरूलाल पाटीदार, भगवती प्रसाद पंडित, देवीसिंह बारुपाल, दीपक धनोड़कर, सुभाष चंद्र वर्मा, नरेन्द्र सिंह ठाकुर, उमा हार्डिया, सुभाष चन्द्र पाटीदार, सूरजसिंह बोड़ाना तहसील अध्यक्ष देपालपुर, ख्यालीराम शर्मा तहसील अध्यक्ष सांवेर, जगदीश पाटीदार तहसील अध्यक्ष अंबेडकर नगर (महू) मालती शर्मा, जयश्री महोदय, रवींद्र महोदय, कमल जायसवाल, जिला उपाध्यक्ष, जगन्नाथ अहिरे जिला सचिव, रमेश सिन्देल, बी.सी.जैन, बिहारी लाल वर्मा, हरीश सक्सेना, कैलाश सेन, राजेन्द्र फाटक, उदय ठोंबरे, अशोक मंडलोई, चतुर्भुज मिश्रा, अशोक पाटीदार, श्यामा योगी, डॉ. रजनी व्यास, मीना गरुड़, रेखा शर्मा, मीना बिल्लोरे, करुणा ठाकुर, माया यादव, मन्नूलाल शाक्यवार आदि इस अवसर पर उपस्थित थे।
[ad_2]
Source link



