Home देश/विदेश CM फडणवीस का औरंगजेब से जोड़ा ऐसा तार, महाराष्ट्र में मच गया...

CM फडणवीस का औरंगजेब से जोड़ा ऐसा तार, महाराष्ट्र में मच गया हंगामा, बीजेपी ने कांग्रेस को दिया टका-सा जवाब

14
0

[ad_1]

Last Updated:

Devendra Fadnavis News: महाराष्ट्र कांग्रेस अध्यक्ष हर्षवर्धन सपकाल ने महाराष्ट्र मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की तुलना औरंगजेब से की, जिसे भाजपा ने बचकाना और बेजवाबदार बताया है. भाजपा ने कांग्रेस पर निम्न स्तर …और पढ़ें

CM फडणवीस का औरंगजेब से कांग्रेस ने जोड़ा ऐसा तार, महाराष्ट्र में मचा हंगामा

हर्षवर्धन सपकाल ने सीएम देवेंद्र फडणवीस की तुलना औरंगजेब से कर विवाद खड़ा कर दिया. (फाइल फोटो)

हाइलाइट्स

  • कांग्रेस ने फडणवीस की तुलना औरंगजेब से की.
  • बीजेपी ने कांग्रेस के बयान को बचकाना और बेजवाबदार बताया.
  • बीजेपी ने कांग्रेस पर निम्न स्तर की राजनीति का आरोप लगाया.

मुंबई. औरंगजेब को चल रहा विवाद रविवार को उस वक्त और बढ़ गया, जब महाराष्ट्र कांग्रेस अध्यक्ष हर्षवर्धन सपकाल ने राज्य के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की तुलना मुगल शासन औरंगजेब से कर दी. उन्होंने कहा कि औरंगजेब जितना क्रूर था, देवेंद्र फडणवीस भी उतने ही क्रूर हैं. उनके इस बयान पर भाजपा ने सख्त प्रतिक्रिया दी और उसे बचकाना कहा है. हर्षवर्धन सपकाल ने कहा, “औरंगज़ेब एक क्रूर शासक था, उसने खुद के पिता को जेल में डाला… खुद के बड़े भाई की हत्या की… उसके सिर को काटकर पूरे दिल्ली में घुमाया… खुद के छोटे भाई को पागल करार दिया… उसे मार दिया… समय-समय पर वह केवल धर्म का उपयोग करता था वह कभी हज के लिए भी नहीं गया… वह क्रूर शासक था…”

कांग्रेस नेता ने आगे कहा, “आज के समय में देवेंद्र फडणवीस भी उतने ही क्रूर हैं… धर्म का आधार लेते हैं, और जिस प्रकार से संतोष देशमुख की हत्या हुई… सांसदों की बहन बेटियां सुरक्षित नहीं.. यह सब महाराष्ट्र में हो रहा है… देवेंद्र फडणवीस और औरंगजेब का कार्यकाल एक समान है…” बीजेपी ने पलटवार करते हुए कहा, “महाराष्ट्र कांग्रेस अध्यक्ष हर्षवर्धन सपकाल का बयान अत्यंत बचकाना, बेजवाबदार और महाराष्ट्र की राजनीतिक संस्कृति को कलंकित करने वाला है.”

बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष और महाराष्ट्र के मंत्री चंद्रशेखर बावनकुले ने कहा, “औरंगजेब एक क्रूर, अत्याचारी, धर्मांध शासक था, जिसने हिंदू धर्म और हिंदुस्तान की अस्मिता पर आघात किया था. ऐसे शासक की तुलना महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस जैसे लोकतांत्रिक और सक्षम नेता से करना सूर्य पर थूकने की कोशिश करने जैसा है. औरंगजेब ने धर्म के नाम पर हिंदुओं का शिकार किया, मंदिर तोड़े, टैक्स लगाए. देवेंद्र फडणवीस ने कानून की चौखट में रहकर राज्य को चलाया है और उनके कार्यकाल में हिंदू धर्म को अभिमान से खड़े होने का मौका मिला है.”

कांग्रेस नेता पर हमला बोलते हुए बीजेपी ने कहा, “औरंगजेब की तुलना देवेंद्र फडणवीस से करने से कांग्रेस महाराष्ट्र की अस्मिता का अपमान कर रही है. सपकाल और कांग्रेस ने निम्न स्तर की राजनीति को अपनाया है. उनकी इस बचकाना मानसिकता के कारण कांग्रेस को अपने अस्तित्व के लिए संघर्ष करना पड़ रहा है और ऐसे हास्यास्पद बयान देकर वे चर्चा में रहने का प्रयास कर रहे हैं. लेकिन महाराष्ट्र की जनता समझदार है, वह सपकाल और कांग्रेस को उनकी जगह दिखा देगी.”

homemaharashtra

CM फडणवीस का औरंगजेब से कांग्रेस ने जोड़ा ऐसा तार, महाराष्ट्र में मचा हंगामा

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here