Home मध्यप्रदेश Chief Minister Mohan Yadav Reached Rajgarh, Inaugurated The Shaurya Smarak – Amar...

Chief Minister Mohan Yadav Reached Rajgarh, Inaugurated The Shaurya Smarak – Amar Ujala Hindi News Live

18
0

[ad_1]

मध्यप्रदेश के राजगढ़ जिले में रविवार को आयोजित मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव के कार्यक्रम में एक बार फिर कांग्रेस के अकेले जनप्रतिनिधि और सीएम के बीच शब्दों की जंग देखने को मिली है। जहां पहले से मंच पर विराजमान कांग्रेस के जिला पंचायत अध्यक्ष अकेले ही सीएम का इंतज़ार करते हुए नज़र आए, लेकिन जब सीएम कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे और उन्होंने कांग्रेस पर बरसना शुरू किया तो कांग्रेस नेता अपने स्थान से ही आपत्ति लेने लगे, लेकिन उन्हें वहां मौजूद लोगों ने समझाइश देकर वापस बैठा दिया।

Trending Videos

बता दें कि मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने रविवार को राजगढ़ के परेड ग्राउंड में नवनिर्मित शौर्य स्मारक का लोकार्पण करने पहुंचे थे। इस अवसर पर मुख्यमंत्री भावविभोर नजर आए और उन्होंने देश के वीर शहीदों को समर्पित इस स्मारक पर अमर ज्योति प्रज्वलित कर पुष्पगुच्छ अर्पित कर श्रध्दांजलि दी। राजगढ़ जिले का यह शौर्य स्मारक राष्ट्र और जिले के उन वीर सपूतों की स्मृति में बनाया गया है, जिन्होंने मातृभूमि की रक्षा के लिए अपने प्राणों की आहुति दे दी। स्मारक में स्थापित शौर्य स्तंभ सैनिकों के सर्वोच्च बलिदान और उनके जीवन के चार प्रमुख उद्देश्यों – धर्म, काम, अर्थ और मोक्ष – को दर्शाता है।

ये भी पढ़ें- पुलिस से विवाद करने वाले पिता-पुत्र वकीलों पर तीन थानों में दर्ज है केस, पुलिस ने खंगाली कुंडली

कार्यक्रम में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव का स्थानीय जनप्रतिनिधियों द्वारा भावभीना स्वागत किया गया। इस अवसर पर मंत्री, सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम एवं राजगढ़ जिला प्रभारी मंत्री चेतन्य कुमार काश्यप, प्रदेश सरकार के राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) कौशल विकास एवं रोजगार विभाग गौतम टेटवाल, राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) मछुआ कल्याण एवं मत्स्य विकास नारायण सिंह पंवार, मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद के उपाध्यक्ष मोहन नागर, विधायक राजगढ अमर सिंह यादव, विधायक खिलचीपुर  हजारीलाल दांगी एवं नरसिंहगढ़ विधायक  मोहन शर्मा, दिशा के सदस्य एवं जिला भाजपा अध्यक्ष श्री ज्ञानसिंह गुर्जर भी उपस्थित थे।

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव का राजगढ़ शहर में विभिन्न स्थानों पर पुष्पवर्षा कर भव्य स्वागत किया गया। जिला चिकित्सालय, जिला सहकारी केंद्रीय बैंक, मोहनपुरा कुंडलिया सिंचाई परियोजना और किसान कल्याण एवं कृषि विभाग द्वारा विभिन्न मंचों पर मुख्यमंत्री का स्वागत किया गया और उन्हें धन्यवाद ज्ञापित किया गया। स्वागत कार्यक्रम में मंच द्वारा मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव को राधा कृष्ण की फोटोफ्रेम उपहार में दी गई।

ये भी पढ़ें- सौरभ शर्मा मामले में मिला 52 किलो सोना और 11 करोड़ किसके? तीन माह बाद भी तीन जांच एजेंसियां खाली हाथ

मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के पहली बार राजगढ़ पहुंचने पर रोड शो के दौरान नगरवासियों द्वारा स्वागत किया गया। जगह-जगह स्वागत के लिए बनाए गए स्लॉट में मुख्यमंत्री के स्वागत के लिए प्रतीक्षारत नागरिकों ने पुष्प वर्षा तथा फूल माला पहनाकर उनका स्वागत किया। इस दौरान नागरिकों ने उन्हें स्मृति चिन्ह भी भेंट किया। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव रोड शो के दौरान मुख्य मार्ग से होते जिला अस्पताल पहुंचे और वहां नवनिर्मित भवन का लोकार्पण किया।

रोड शो के दौरान नगर की अनेक सामाजिक, सांस्कृतिक तथा धार्मिक संस्थाओं, व्यापारिक संगठनों, समाजसेवियों, शासकीय-अशासकीय संस्थानों, संघों तथा अनेकों प्रतिष्ठानों के प्रतिनिधियों द्वारा उनका स्वागत किया गया। इस पूरे रोड शो के दौरान सभी लोग मुख्यमंत्री डॉ. यादव की एक झलक पाने के लिए आतुर दिखे। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने नगर के नागरिकों द्वारा किए गए इस आत्मीय स्वागत सत्कार के लिए हाथ हिलाकर नागरिकों का अभिवादन किया और उन्हें धन्यवाद दिया। 

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here