[ad_1]
इंदौर के विट्ठल रुक्मणी परिसर में रविवार को 25वां ज्योतिष महाकुंभ का आयोजन किया गया। अखिल भारतीय ज्योतिष वास्तु संगठन और आलोक ज्योतिष वास्तु शोध केंद्र की ओर से आयोजित इस कार्यक्रम में देशभर से 250 ज्योतिष विद्वान शामिल हुए।
.
लखनऊ, मुंबई, दिल्ली, अहमदाबाद, सूरत, मेरठ, उज्जैन, देवास, कोटा और जयपुर से आए विद्वानों ने विभिन्न विषयों पर शोध प्रस्तुत किए। संभागायुक्त दीपक सिंह, प्रेमानंद महाराज, दिलीप राजपाल और पं. योगेंद्र महंत ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।

ज्योतिषियों का सम्मान करते अतिथि
कार्यक्रम में श्रेष्ठ संस्था सम्मान जैन प्राच्यविद्या अनुसंधान संगठन को दिया गया। संगठन की ओर से देवेंद्र सिंघई, राजकुमार अग्रवाल और एमके जैन ने यह सम्मान प्राप्त किया। ज्योतिषाचार्य एमके जैन और डॉ. संतोष वाधवानी ने कार्यक्रम की जानकारी दी।
राजेश साहनी, विनोद शास्त्री, कृपाराम उपाध्याय, गिरीश व्यास, सरोजिनी दुबे, कोमल दीक्षित, मनीषा जैन, राम पांचाल, संजय शर्मा, नारायण वैष्णव और सुरेश जोशी ने अतिथियों का स्वागत किया। कार्यक्रम का संचालन नीरज शर्मा ने किया। संयोजक पंकज शर्मा पाटनवाले ने आभार माना।
[ad_2]
Source link



