[ad_1]

मुंगावली रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर 2 के पास स्थित पुलिया से एक युवक का शव बरामद हुआ है। मृतक की पहचान माधोपुर निवासी 38 वर्षीय उत्तम पिता गजराज सिंह मोगिया के रूप में हुई।
.
शनिवार सुबह लगभग 8 बजे राहगीरों ने शव देखकर पुलिस को सूचना दी। घटनास्थल मृतक के गांव से मात्र कुछ दूरी पर स्थित है। सूचना मिलने पर मुंगावली थाना पुलिस मौके पर पहुंची। मृतक के सिर पर चोट के निशान पाए गए हैं।
घटना की जानकारी मिलने पर परिजन तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे। उन्होंने किसी व्यक्ति द्वारा हत्या किए जाने का आरोप लगाया है। मामला रेलवे क्षेत्र का हाेने के कारण जीआरपी को सूचना दी गई।
जीआरपी पुलिस दोपहर में मौके पर पहुंची। जांच में सहायता के लिए डॉग स्क्वायड की टीम को भी बुलाया गया है। पुलिस ने बताया कि विस्तृत जांच के बाद ही मामले के बारे में कुछ स्पष्ट कहा जा सकेगा।
[ad_2]
Source link

