Home देश/विदेश PM मोदी के मंत्री ने बोला एक शब्द… और तमिल-तमिल की रट...

PM मोदी के मंत्री ने बोला एक शब्द… और तमिल-तमिल की रट लगाने वाले स्टालिन को मिल गया करारा जवाब

30
0

[ad_1]

तमिलनाडु में भाषा के प्रयोग से जुड़े मामले में केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने एक महत्वपूर्ण बयान दिया. उन्होंने कहा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सोच है कि देश में सभी भाषाओं को तव्वजो मिलनी चाहिए, यहां तक कि राज्यों में साइन बोर्ड समेत अन्य जानकारी सिर्फ एक भाषा में ही नहीं बल्कि अन्य अन्य भाषाओं में भी होना चाहिए. वैष्णव ने कहा, तमिल एक बेहद प्राचीनतम भाषा है, हमें उस भाषा की भी कद्र करनी चाहिए, हम सबों के दिल में इस भाषा और संस्कृति को लेकर बेहद आदर भाव है. ये एक विश्व स्तरीय धरोहर है. कार्यक्रम के दौरान केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने तमिल भाषा के साथ शुरुआत करते हुए वहां मौजूद तमाम लोगों और मीडिया का अभिनन्दन – वड़क्कम (wanakkam) यानी नमस्कार Eppaṭi irukkiṟāy? इसका मतलब आप कैसे हैं? जैसे शब्दों के साथ किया.

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here