[ad_1]

इंदौर में गोयल पारमार्थिक न्यास की ओर से गणगौर महोत्सव का भव्य आयोजन किया जा रहा है। राजीव गांधी चौराहा स्थित शुभ कारज गार्डन में 31 मार्च को समाज की 61 महिलाओं के व्रत का उद्यापन होगा।
.
इस अवसर पर गणगौर मेले का आयोजन किया जाएगा। मेले में विभिन्न प्रतियोगिताएं होंगी। उपहार वितरण और स्नेह भोज का भी आयोजन होगा। ईसर-गौरा के रूप में सजी महिलाओं के युगलों को सम्मानित किया जाएगा। गणगौर व्रत की शुरुआत शुक्रवार से हो चुकी है, जो 16 दिन तक चलेगा।
आयोजन प्रमुख कनकलता-प्रेमचंद गोयल, कृष्णा-विजय गोयल और सोनल-अजय अग्रवाल के अनुसार, व्रतधारी महिलाओं के साथ उनके पति और परिजनों को भी आमंत्रित किया गया है। कार्यक्रम में करीब 3 हजार समाजबंधु शामिल होंगे।
कार्यक्रम की तैयारियों के लिए 11 युगलों की एक विशेष समिति बनाई गई है। इसमें सुनीता-अरुण आष्टावाले, आशा-एस.एन. गोयल, आशा-प्रमोद बिंदल समेत कई प्रमुख युगल शामिल हैं। समिति की नियमित बैठकें चल रही हैं। व्रतधारी महिलाओं के लिए आकर्षक उपहारों की व्यवस्था की जा रही है।
[ad_2]
Source link



