Home अजब गजब Meet Pakistan richest Hindu woman rich than Sudha Murty and Roshni Nadar...

Meet Pakistan richest Hindu woman rich than Sudha Murty and Roshni Nadar know her net worth is Rs business is in hindi – मिलिए पाकिस्तान की सबसे अमीर हिंदू महिला से, नेटवर्थ इतना है…, करती हैं ये बिजनेस… , Hindi news, business news

35
0

[ad_1]

Last Updated:

कई मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, परवीन रिजवी या संगीता को पाकिस्तान की सबसे अमीर हिंदू महिला माना जाता है, जिनकी सालाना कमाई लगभग 39 करोड़ रुपये है.

मिलिए पाकिस्तान की सबसे अमीर हिंदू महिला से, नेटवर्थ है..., करती हैं ये बिजनेस

पाक‍िस्‍तान की सबसे अमीर ह‍िन्‍दू मह‍िला हैं संगीता उर्फ परवीन

हाइलाइट्स

  • परवीन रिजवी पाकिस्तान की सबसे अमीर हिंदू महिला हैं.
  • परवीन की सालाना कमाई लगभग 39 करोड़ रुपये है.
  • परवीन रिजवी एक प्रसिद्ध फिल्म निर्माता और अभिनेत्री हैं.

Richest Hindu woman in Pakistan: भारत की सबसे अमीर मह‍िलाओं की आप अक्‍सर बात करते हैं. फोर्ब्‍स के अनुसार साव‍ित्री ज‍िंदल देश की सबसे अमीर मह‍िला हैं. उनकी नेटवर्थ 34.3 ब‍िल‍ियन डॉलर है. वहीं श‍िव नादर की बेटी रोशनी नादर देश की तीसरी सबसे अमीर मह‍िला बन गई हैं. लेक‍िन क्‍या आपको पता है क‍ि पाक‍िस्‍तान की सबसे अमीर ह‍िन्‍दू मह‍िला कौन हैं ? पाकिस्तान में 52 लाख से ज्‍यादा हिंदू रहते हैं, जो देश की कुल आबादी का 2.17 प्रतिशत है. जबकि पाकिस्तान में ज्‍यादातर हिंदू, अपने मुस्लिम भाइयों की तरह, मुश्किल आर्थिक स्थिति का सामना कर रहे हैं.

ख़ास तौर पर हाल के सालों में, अल्पसंख्यक समुदाय के कुछ सदस्य ऐसे भी हैं जिन्होंने ऐशो-आराम की ज‍िंदगी जी है और देश के सबसे अमीर लोगों में गिने जाते हैं. ऐसी ही एक शख्सियत हैं संगीता, जिन्हें परवीन रिजवी के नाम से भी जाना जाता है, एक प्रसिद्ध फिल्म निर्माता और अभिनेत्री हैं, जिन्हें पाकिस्तान की सबसे अमीर हिंदू महिला माना जाता है. आइये इनके बारे में जानते हैं.

यह भी पढ़ें: इस राज्य के लोग करते हैं सबसे ज्यादा मेहनत, वो बिहार, उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र, दिल्ली नहीं, नाम ये है…

कौन हैं संगीता उर्फ ​​परवीन रिजवी?
14 जून, 1958 को कराची में जन्मी परवीन रिजवी एक पुरस्कार विजेता पाकिस्तानी फिल्म अभिनेत्री, फिल्म निर्माता और टेलीविजन ड्रामा धारावाहिकों की निर्देशक हैं. परवीन का असली नाम संगीता है. उन्‍होंने ने 1969 की पाकिस्तानी फिल्म ‘कोह-ए-नूर’ में एक बाल कलाकार के रूप में अपने एक्‍ट‍िंग करियर की शुरुआत की. बाद में, साल 1971 में, संगीता लाहौर चली गईं और रियाज शाहिद की ‘ये अमन’ में सपोर्ट‍िंग रोल के साथ आधिकारिक तौर पर लॉलीवुड में अपने करियर की शुरुआत की. दर्जनों पाकिस्तानी फ‍िल्मों में अभिनय करने के बाद, संगीता फिल्म निर्माता बन गईं और 1976 में अपनी पहली फिल्म सोसाइटी गर्ल बनाई, जो खूब हिट हुई.

यह भी पढ़ें: स‍िर्फ 1 लाख रुपये में शुरू होंगे ये 5 ब‍िजनेस, 6 महीने में हो जाएंगे मालामाल

कैसा रहा उनका कर‍ियर
अपने 45 साल के करियर में, संगीता ने बतौर अभिनेत्री और निर्माता-निर्देशक 120 से ज्‍यादा फ‍िल्में की हैं. साल 2022 में, 14 अगस्त को देश के स्वतंत्रता दिवस पर, संगीता को फिल्म और टेलीविजन उद्योग में उनके काम के ल‍िए पाकिस्तानी सरकार से प्राइड ऑफ परफॉर्मेंस अवॉर्ड म‍िला. उनकी यादगार फ‍िल्‍मों में ‘निकाह’, ‘मुट्ठी भर चावल’, ‘ये अमन’ और ‘नाम मेरा बदनाम’ जैसी पाकिस्तानी फ‍िल्में शुमार हैं.

परवीन की मां मेहताब रिजवी भी शो बिजनेस से जुड़ी थीं, जबकि उनकी छोटी बहन नसरीन रिजवी (पेशेवर रूप से कविता के नाम से जानी जाती हैं) भी पाकिस्तानी फ‍िल्म उद्योग से जुड़ी हैं. इसके अलावा, वह ब्रिटिश-अमेरिकी बॉलीवुड अभिनेत्री जिया खान की मौसी हैं, जिनकी जून 2013 में उनके मुंबई स्थित घर में दुखद रूप से आत्महत्या कर ली गई थी.

परवीन र‍िजवी की की नेटवर्थ
विभिन्न मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, परवीन रिजवी या संगीता को पाकिस्तान की सबसे अमीर हिंदू महिला माना जाता है, जिनकी सालाना कमाई लगभग 39 करोड़ रुपये है. यानी परवीन र‍िजवी का नेटवर्थ साव‍ित्री ज‍िंदल से भी ज्‍यादा है.

homebusiness

मिलिए पाकिस्तान की सबसे अमीर हिंदू महिला से, नेटवर्थ है…, करती हैं ये बिजनेस

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here