[ad_1]

दतिया के सरसई थाना क्षेत्र के कुम्हारीया राय गांव में 51 वर्षीय किसान मुलायम की नहर में डूबने से मौत हो गई। वह शुक्रवार की दोपहर मवेशियों को चराने नहर के पास गए थे।
.
मुलायम के परिजनों ने बताया कि जब वह देर शाम तक घर नहीं लौटे तो उनकी तलाश शुरू की गई। नहर के पास मवेशियों की मौजूदगी देख स्थानीय लोगों ने उनके नहर में गिरने की आशंका जताई। माना जा रहा है कि वह पानी पीने या भरने के दौरान पैर फिसलने से नहर में गिर गए होंगे।
घटनास्थल से 50 मीटर दूर मिला शव
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। स्थानीय ग्रामीणों की मदद से नहर में खोजबीन की गई। रात होने के कारण रेस्क्यू ऑपरेशन रोकना पड़ा। शनिवार सुबह गोताखोरों की मदद से फिर से खोजबीन शुरू की गई। घटनास्थल से करीब 50 मीटर दूर मुलायम का शव बरामद कर लिया गया।
थाना प्रभारी नरेंद्र सिंह ने बताया कि शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भांडेर अस्पताल भेज दिया गया है। मामले की जांच जारी है।
[ad_2]
Source link



