[ad_1]
Last Updated:
Ranya Rao News: कन्नड़ एक्ट्रेस रान्या राव ने डीआरआई पर शारीरिक प्रताड़ना और झूठे आरोप लगाने का दावा किया है. उन्होंने पत्र में बताया कि उन्हें थप्पड़ मारे गए और जबरन बयान पर साइन कराए गए.
रान्या राव पर सोना की तस्करी करने का आरोप है. (फाइल फोटो)
हाइलाइट्स
- रान्या राव ने डीआरआई पर शारीरिक प्रताड़ना का आरोप लगाया.
- रान्या ने जबरन बयान पर साइन कराने का दावा किया.
- रान्या राव ने पत्र में निर्दोष होने की बात कही.
बेंगलुरु. सोना तस्करी के मामले में गिरफ्तार कन्नड़ एक्ट्रेस रान्या राव ने राजस्व खुफिया निदेशालय (डीआरआई) के अतिरिक्त महानिदेशक को लिखे एक पत्र में कुछ गंभीर आरोप लगाए हैं. 6 मार्च को लिखे गए इस पत्र में, रान्या ने दावा किया कि उन्हें शारीरिक रूप से प्रताड़ित किया गया, 10-15 बार थप्पड़ मारे गए, और एजेंसी की तरफ से तैयार किए गए बयानों पर साइन करने से इनकार करने पर बार-बार उनके चेहरे पर थप्पड़ मारे गए. राव ने यह भी दावा किया कि वह निर्दोष हैं और उन्हें झूठा फंसाया गया है, और वह उन अधिकारियों की पहचान कर सकती हैं जिन्होंने उन्हें मारा था.
राव ने यह भी दावा किया कि उन्हें खाना नहीं दिया गया और धमकाया गया. उन्होंने पत्र में दावा किया, “एक अधिकारी ने कहा कि अगर आप कागजों पर हस्ताक्षर नहीं करेंगी, तो हम आपके पिता का नाम उजागर कर देंगे और उनकी पहचान बताएंगे, जबकि हमें पता है कि उनका इससे कोई लेना-देना नहीं है.” एक्ट्रेस ने पत्र में आरोप लगाया, “मैंने 50-60 टाइप किए हुए पन्नों और लगभग 40 खाली पन्नों पर हस्ताक्षर किए थे क्योंकि मैं “भारी दबाव, तनाव और शारीरिक हमले का सामना कर रही थीं; कागजों पर साइन डीआरआई अधिकारियों द्वारा जबरदस्ती लिए गए.”
रान्या राव अभी जेल में हैं और वह वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी व डीजीपी के. रामचंद्र राव की सौतेली बेटी हैं। इस मामले ने पूरे देश में काफी चर्चा बटोरी है.
Bangalore,Karnataka
March 15, 2025, 19:36 IST
[ad_2]
Source link

