Home अजब गजब बिजनेस करने का था सपना..तो छोड़ दी नौकरी, शुरू किया ये काम,...

बिजनेस करने का था सपना..तो छोड़ दी नौकरी, शुरू किया ये काम, तो मिला धोखा, आज खड़ा कर दिया करोड़ों का साम्राज्य

32
0

[ad_1]

Last Updated:

मनीष कुशवाहा कहते हैं कि वह पहले कभी निजी कंपनी में नौकरी करते थे जहां उन्हें 6 लाख तक पैकेज मिलता था. लेकिन बिजनेसमैन बनने का सपना था. फिर उन्होंने अपना साम्राज्य बनाने की शुरुआत की.

X

मखाना

मखाना व्यापार से बनाई ग्लोबल पहचान

हाइलाइट्स

  • मनीष कुशवाहा ने नौकरी छोड़कर करोड़ों का साम्राज्य खड़ा किया.
  • चहक मखाना फूड के प्रोडक्ट्स अब ग्लोबल मार्केट में भी उपलब्ध.
  • कंपनी का सालाना टर्नओवर 10 करोड़ रुपये है.

पूर्णिया. कहते हैं कभी-कभी आपको कुछ पक्के इरादों को पाने के लिए सच्ची मेहनत और फोकस रहना होगा. ऐसी ही कहानी पूर्णिया के इस युवा उद्यमी की है उन्होंने कई तकलीफ और उलझनों को झेलते हुए हार नहीं मानी और नौकर बनने के बजाय मालिक बनना चाहा और अपना पूरा जोर लगा दिया. नौकरी छोड़ने के बाद खुद का खर्चा निकालना बहुत मुश्किल होता था फिर उन्होंने अपना साम्राज्य बनाने की शुरुआत की.

‘फार्म टू फैक्ट्री’ के मालिक और चहक इंटरनेशनल फूड मखाना कंपनी के सीईओ मनीष कुशवाहा ने बताया कि जिंदगी में संघर्ष करना ही पड़ता है. उन्होंने एक कहावत कहते हुए कहा कि ‘कपार से ज्यादा व्यापार का होना बहुत जरूरी है और जो ना करें कपाड वह करें व्यापार’ इस कहावत को आज सच किया है.

कभी करते थे नौकरी आज खुद बन गए मालिक
मनीष कुशवाहा कहते हैं कि जब नौकरी से व्यापार की तरफ आया तो ज्यादा सपोर्ट नहीं होने के कारण शुरुआती दौर में कई बार धोखा भी खाया और अनुभव को हासिल करने के लिए कई जगह नुकसान भी उठाना पड़ा. उन्होंने कहा मखाना व्यापार से जुड़ी जानकारी नहीं होने के बावजूद भी उन्होंने इन सभी चीजों को पीछे छोड़ और आज अपने व्यापार को एक ऊंचाई तक पहुंचा रहे हैं. वहीं चहक मखाना फूड के प्रोडक्ट कई अलग-अलग फ्लेवर में तैयार किए जाते हैं जो कि भारत ही नहीं बल्कि अमेरिका, कनाडा, दुबई सहित यूरोप रोमानिया और अन्य देशों में भी बेचते हैं.

अपने प्रोडक्ट से बना ली ग्लोबल तक पहचान
उन्होंने कहा कि इन बातों में कहीं ना कहीं लोगों को मोटिवेशन मिलता है. व्यापार छोटा ही सही लेकिन आप अपनी जिंदगी में उस पर कई तरह की रिसर्च कर सकते हैं और उस प्रोडक्ट को आप विदेशों तक भेज सकते हैं. हालांकि, उन्होंने कहा कि अभी मॉरीशस में भारत के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के द्वारा मॉरीशस के अधिकारियों को मखाना को गिफ्ट में दिया गया वहीं यह मखाना पूर्णिया के उत्पादों में एक है. जिससे मखाना की ग्लोबल पहचान बनने से अब उन्हें व्यापार करना बहुत आसान लगता है. उन्होंने कहा कि सेल करने के लिए अभी उन्होंने ऑनलाइन में सभी तरह के ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट, जिओ मार्ट, मीशो, फ्लिपकार्ट, अमेजन और अन्य ई-कॉमर्स के वेबसाइट के द्वारा वह अपने इस प्रोडक्ट को बेचते हैं. हालांकि, उन्होंने कहा कि उनकी फैक्ट्री पर 12 लोगों को काम मिल जाता है और अपने इस प्रोडक्ट को बेचकर कंपनी सालाना 10 करोड़ टर्नओवर कर रही है.

नौकर से मालिक बनने के दिए टिप्स
उन्होंने कहा कि अगर आप नौकर से मालिक बनना चाहते हैं तो आपको पहले अपने दिमाग को शांत कर सही निर्णय लेकर नौकरी छोड़कर उद्यमी बनना होगा. वहीं उद्यमी बनने के दौरान कई दिक्कतें आएंगी उसे झेलते हुए सीखते हुए आगे बढ़े. और आप पहले Learn का ध्यान दें और फिर Earn करना पड़ेगा. जिसके बाद आप ग्लोबल तक पहचान बनाने में जरूर सफल होंगे.

homebusiness

नौकरी छोड़ शुरू किया ये काम, तो मिला धोखा, आज खड़ी कर दी करोड़ों की कंपनी

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here