Home खास खबर थाना बमीठा पुलिस ने अवैध 315 बोर देशी कट्टा, कारतूस सहित आरोपी...

थाना बमीठा पुलिस ने अवैध 315 बोर देशी कट्टा, कारतूस सहित आरोपी को किया गिरफ्तार

25
0

छतरपुर। पुलिस द्वारा अवैध हथियार के विरुद्ध निरंतर कार्यवाही की जा रही है, अवैध हथियार जप्त कर आरोपियों को गिरफ्तार किया जा रहा है। सोशल मीडिया में अवैध हथियार का प्रदर्शन करने वाले आरोपियों के विरुद्ध भी कार्यवाही की जा रही है। हथियारों के स्रोत संबंधी जानकारी एकत्र कर संलिप्त अपराधियों की धर पकड़ की जा रही है। विगत दिनों में छतरपुर जिले में करीब ढाई सौ आरोपी अवैध हथियार सहित गिरफ्तार किए गए हैं।

थाना बमीठा पुलिस को विगत दिवस शाम ग्राम भियांताल में अवैध हथियार संबंधी सूचना प्राप्त हुई। पुलिस टीम मौके पर पहुंची, संदेही ने भागने का प्रयास किया जिसे रोक कर तलाशी ली गई, आरोपी के पास से 315 बोर का देशी कट्टा एवं कारतूस जप्त किया गया। अवैध हथियार जप्त कर आरोपी शिशु उर्फ शिवकुमार अरजरिया पिता जागेश्वर अरजरिया निवासी ग्राम भियाताल थाना बमीठा के विरुद्ध आयुध अधिनियम के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।  अभियुक्त को न्यायालय पेश किया गया। विवेचना कार्यवाही जारी है।

उक्त कार्यवाही में एसडीओपी खजुराहो प्रभार श्री नवीन दुबे के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी बमीठा निरीक्षक आशुतोष श्रोत्रिय, चौकी प्रभारी चंद नगर उप निरीक्षक शैलेंद्र चौरसिया, प्रधान आरक्षक रईस बाबू, आरक्षक अरविंद, अखिलेश एवं पुलिस टीम की भूमिका रही।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here