Home देश/विदेश KVS Admission: केंद्रीय विद्यालय में एडमिशन के लिए जानें नियम और शर्तें,...

KVS Admission: केंद्रीय विद्यालय में एडमिशन के लिए जानें नियम और शर्तें, 1 भी गलती से बर्बाद होगा साल

15
0

[ad_1]

Last Updated:

KVS Admission 2025, Kendriya Vidyalaya Admission Guidelines: केंद्रीय विद्यालय में एडमिशन की प्रक्रिया शुरू हो गई है. केंद्रीय विद्यालय की बालवाटिका, केजी 1, केजी 2 और क्लास 1 में एडमिशन के लिए कुछ जरूरी गाइडला…और पढ़ें

KVS में एडमिशन के लिए जानें नियम और शर्तें, 1 भी गलती से बर्बाद होगा साल

KVS Admission 2025: सभी फॉर्म ऑनलाइन मोड में ही भरे जाएंगे

हाइलाइट्स

  • केंद्रीय विद्यालय में एडमिशन की प्रक्रिया शुरू हुई.
  • फॉर्म kvsangathan.nic.in पर उपलब्ध हैं.
  • सभी दिशा-निर्देश वेबसाइट पर चेक करें.

नई दिल्ली (KVS Admission 2025, Kendriya Vidyalaya Admission Guidelines). केंद्रीय विद्यालय क्लास 1, बालवाटिका, केजी 1 और केजी 2 में एडमिशन की प्रक्रिया शुरू हो गई है. इसके लिए 07 मार्च 2025 से ही ऑफिशियल वेबसाइट kvsangathan.nic.in पर फॉर्म उपलब्ध करवा दिए गए थे. केंद्रीय विद्यालय में एडमिशन मिलना आसान नहीं है (KVS Admission Guidelines). इसके लिए कई तरह की नियम और शर्तें तय की गई हैं.

केंद्रीय विद्यालय क्लास 1 और बालवाटिका (नर्सरी, केजी 1 और केजी 2) में एडमिशन के लिए फॉर्म ऑनलाइन मोड में भरे जाएंगे (KVS Class 1 Admission). अन्य क्लासेस के लिए एडमिशन की प्रक्रिया ऑफलाइन मोड में होगी. केंद्रीय विद्यालय में एडमिशन से जुड़े सभी लेटेस्ट अपडेट्स केवीएस की ऑफिशियल वेबसाइट kvsangathan.nic.in पर चेक कर सकते हैं. केवीएस एडमिशन 2025 फॉर्म भरने से पहले जानिए सभी जरूरी निर्देश.

KVS Admission: केंद्रीय विद्यालय में एडमिशन के लिए नियम और शर्तें
केंद्रीय विद्यालय संगठन ने केवी में एडमिशन के लिए कुछ जरूरी नियम बनाए हैं (School Admission Guidelines). इसकी जानकारी वेबसाइट पर भी दी गई है.

1- केवीएस एडमिशन फॉर्म भर देने मात्र से वहां एडमिशन का अधिकार नहीं मिलता है.

2- सभी अधूरे आवेदन पत्रों को रिजेक्ट कर दिया जाएगा. सरकारी स्कूल में एडमिशन के लिए फॉर्म को पूरा और सही तरीके से भरना जरूरी है.

3- अगर वेरिफिकेशन में किसी आवेदन पत्र में गलत जानकारी या फर्जी सर्टिफिकेट पाया जाता है तो उसका एडमिशन तुरंत रद्द कर दिया जाएगा. इस संबंध में कोई अपील स्वीकार नहीं की जाएगी.

4- केवी क्लास 1 में एडमिशन के लिए रजिस्ट्रेशन ऑनलाइन मोड में ही किया जाएगा. इसके लिए ऑफलाइन मोड में यानी स्कूल विजिट करके आवेदन नहीं कर सकते हैं.

5- दो शिफ्ट वाले केंद्रीय विद्यालयों में दोनों पालियों को अलग-अलग स्कूल माना जाता है. बाद में शिफ्ट बदलने की अनुमति नहीं दी जाएगी.

6- अगर एक ही स्कूल में एक ही बच्चे के लिए एक से ज्यादा फॉर्म भरे जाते हैं तो अंतिम आवेदन ही मान्य होगा. बेहतर रहेगा कि आप सिर्फ 1 ही फॉर्म भरें.

7- सर्विस कैटेगरी (कैटेगरी 1, 2, 3, 4) के तहत एडमिशन लेने वाले स्टूडेंट्स के माता-पिता के सर्टिफिकेट का वेरिफिकेशन खुद प्रिंसिपल करेंगे.

8- एडमिशन के लिए अस्थायी रूप से चुने गए स्टूडेंट्स के सभी डॉक्यूमेंट चेक किए जाएंगे. इससे उनकी प्रामाणिकता और वैधता सुनिश्चित करने में मदद मिलेगी.

9- अगर किसी भी वजह से किसी स्टूडेंट का एडमिशन रिजेक्ट कर दिया जाता है तो स्कूल प्रशासन को उसके माता-पिता को लिखित रूप में अस्वीकृति का कारण बताना होगा. इससे भविष्य में किसी भी कानूनी विवाद को रोकने में मदद मिलेगी.

homecareer

KVS में एडमिशन के लिए जानें नियम और शर्तें, 1 भी गलती से बर्बाद होगा साल

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here