Home मध्यप्रदेश Gang That Stole Goods From Factories And Sold Them Busted, Seven Accused...

Gang That Stole Goods From Factories And Sold Them Busted, Seven Accused Arrested – Madhya Pradesh News

36
0

[ad_1]

अडानी विल्मर प्लांट से 2150 कार्टन फॉर्च्यून तेल चोरी करने वाली अंतरराज्यीय गैंग का खुलासा हुआ है। नीमच पुलिस ने 7 बदमाशों को गिरफ्तार किया और उनके कब्जे से एक टाटा मैजिक, मारुति स्विफ्ट कार, दो ट्रेलर, 760 लीटर फॉर्च्यून तेल और 5 लाख 31 हजार रुपये नकद बरामद किए हैं।

Trending Videos

 

3 अक्टूबर को महावीर यादव ने थाना नीमच सिटी में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। रिपोर्ट में बताया गया कि वह महावीर रोड लाइन्स के नाम से ट्रांसपोर्ट का व्यवसाय करता है। अडानी विल्मर लिमिटेड से तेल भेजने के लिए ब्लैकबक ऐप के माध्यम से एक ट्रेलर बुक किया गया था। 29 सितंबर को 2150 कार्टन तेल ट्रेलर में लोड कर मुजफ्फरपुर के लिए रवाना किया गया, लेकिन ड्राइवर वाहन लेकर गायब हो गया। पुलिस को ट्रक के जयपुर जाने की जानकारी मिली। लगातार प्रयासों के बाद पुलिस टीम ने गैंग के 7 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।

ये भी पढ़ें: होलिका दहन के दौरान आरक्षक पर त्रिशूल से हमला, इलाज के लिए जबलपुर रेफर, आरोपी को तलाश रही पुलिस

ये आरोपी गिरफ्तार  

  • शंकरलाल पिता लक्ष्मण स्वामी (47) निवासी बसंत विहार, पाच्यावाडा, सिरसी रोड, जयपुर
  • लक्ष्मीनारायण पिता सीताराम स्वामी (40) निवासी मुख्य उदयपुरीया, जयपुर
  • भवानी सिंह पिता बजरंग सिंह शेखावत (41) निवासी शक्तिनगर, झोटवाडा, जयपुर
  • हरीश पिता भेरुलाल टांक (40) निवासी भगवानपुरा, निम्बाहेड़ा
  • सुरेश पिता नारायण शर्मा (37) निवासी ब्रह्मपुरी, मंडलगढ़, राजस्थान
  • भेरुलाल पिता हीरालाल वैष्णव (40) निवासी हाजीया खेड़ी
  • गजेन्द्र पिता इंदरचंद शर्मा (31) निवासी मुखर्जी चौक, मंगलवाड़

बरामद किया गया सामान

  • 35 कार्टन फॉर्च्यून तेल
  • 560 पाउच फॉर्च्यून तेल
  • 53 खाली खोखे
  • एक मोबाइल फोन
  • 200 लीटर का हरा ड्रम
  • एक टाटा मैजिक (RJ 14 JH 2910)
  • 5.31 लाख रुपये नकद
  • तेल की कैन, कंप्यूटर सिस्टम
  • मारुति स्विफ्ट कार
  • दो ट्रेलर (RJ 27 GC 5248 और RJ 27 GD 2416)

ये भी पढ़ें: सुबह 7 बजे से होली का धमाल, सड़कों पर उमड़ा रंगों का सैलाब, पर्यटन स्थलों पर भी जुट रही भीड़

ऐसे पकड़े गए आरोपी

एसपी अंकित जायसवाल ने बताया कि फैक्ट्रियों से माल लोड कर चोरी करने की घटनाओं को गंभीरता से लिया गया। इस मामले को सुलझाने के लिए नीमच सिटी थाना पुलिस और सायबर सेल की टीम का गठन किया गया। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज, सायबर सेल की तकनीकी सहायता और मुखबिरों की सूचना के आधार पर आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।

 

पुलिस गिरफ्त में आरोपी

पुलिस गिरफ्त में आरोपी

ये वीडियो भी देखिए…

 

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here