[ad_1]

मृतक का पंचनामा बनाकर पोस्टमार्टम कराया जा रहा है।
छतरपुर के बमीठा-झांसी नेशनल हाईवे पर सड़क हादसे में 45 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गई। हादसा ओरछा थाना क्षेत्र में धामची ब्रिज के पास गुरुवार-शुक्रवार की दरमियानी रात हुआ।
.
जानकारी के अनुसार धामची गांव निवासी कटु यादव टीका ब्रिज पर जनरेटर की रखवाली का काम करते थे। वो अपनी बाइक से ड्यूटी पर जा रहे थे। उनके साथ लुगासी का एक अन्य व्यक्ति भी था। घटने के दौरान दोनों को किसी अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। सूचना मिलते ही पुलिस ने घायलों को जिला अस्पताल। डॉक्टरों ने कटु को मृत घोषित कर दिया। दूसरे घायल की हालत गंभीर होने के कारण उसे ग्वालियर रेफर कर दिया गया।
सुबह अस्पताल से मौत की सूचना मिली मृतक के भतीजे सुनील यादव ने बताया कि उनके चाचा रात में खाना खाकर ड्यूटी के लिए निकले थे। सुबह उन्हें अस्पताल से मौत की सूचना मिली। ओरछा थाना प्रभारी दीपक यादव के अनुसार मृतक का पंचनामा बनाकर पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। अज्ञात वाहन की तलाश की जा रही है।
[ad_2]
Source link



