[ad_1]
टीकमगढ़ की दरगाह शरीफ हजरत इलाही शाह बाबा मउचुंगी पर उर्स मुबारक का आयोजन 4 से 7 अप्रैल तक होगा। इस वर्ष उर्स कमेटी में बड़ा बदलाव किया गया है। कमेटी के नए अध्यक्ष के रूप में अंकित जैन पिंटू को चुना गया है।कमेटी में मुख्य संरक्षक के रूप में नगर पालिक
.
सरपरस्त अंजुमन सदर की जिम्मेदारी अब्दुल रज्जाक, अब्दुल शाहिद और देवेंद्र कुमार जैन को सौंपी गई है। नई कमेटी में उपाध्यक्ष पद पर खलील खान, सलीम खान, संयम चतुर्वेदी और ध्रुव यादव को नियुक्त किया गया है। सचिव पद पर अब्दुल सगीर, कोषाध्यक्ष पद पर मुमताज अली और सहसचिव के रूप में शेख जफर, आबिद भाई और खलील खान को चुना गया है। उप कोषाध्यक्ष की जिम्मेदारी जमील खान और नासिर खान चपोली को दी गई है। मीडिया प्रभारी के रूप में पत्रकार आमिर खान को नियुक्त किया गया है।

नवनियुक्त अध्यक्ष पिंटू जैन ने कहा कि हजरत दाता इलाही शाह बाबा की दरगाह का उर्स कार्यक्रम कौमी एकता का प्रतीक है। उन्होंने अपनी जिम्मेदारी को पूरी ईमानदारी से निभाने का वादा किया है। कमेटी की पहली बैठक में इस वर्ष के उर्स को और भव्य बनाने का निर्णय लिया गया है।
[ad_2]
Source link



