[ad_1]
भोपाल के चौक मंदिर में मुनि श्री प्रमाण सागर महाराज का स्वागत किया गया। पंचायत कमेटी ट्रस्ट भोपाल के अध्यक्ष मनोज बांगा ने बताया कि बैंड-बाजे और दिव्य घोष के साथ मुनि संघ का विहार हुआ। समाज की महिलाओं ने मुनिश्री की आरती उतारी और पुरुषों ने पाद प्रक्
.

मुनि श्री ने अपने आशीर्वचन में कहा कि भोपाल भ्रमण बिना चौक के अधूरा है। उन्होंने कहा कि यहां भले ही संख्या कम हो रही है, लेकिन भक्तों की श्रद्धा उत्कृष्ट है। शाम को धर्मशाला में शंका समाधान कार्यक्रम आयोजित हुआ। डॉक्टर जैन के धर्म प्राप्ति संबंधी प्रश्न पर मुनि श्री ने सुझाव दिया कि वे अपने पेशे के साथ धर्म की शुरुआत करें। प्रेक्षा जैन ने युवा पीढ़ी के पलायन और मंदिरों की व्यवस्था पर चिंता जताई। मुनि श्री ने कहा कि यह एक गंभीर समस्या है और कम से कम त्योहारों पर मंदिर जरूर आना चाहिए।

कार्यक्रम में मनोज बांगा, आलोक पंचरत्न, मनोज आर एम, दिलीप मिंग, विपिन एमपीटी, हुकुमचंद, अमित तड़ैया, अरविंद जैन, अभिराज, प्रदीप जैन, विजय मोदी, अशोक सराफ, नितेश मामा, सुनील पब्लिशर्स, राजीव मोदी और अनुराग पवैया सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित थे।
[ad_2]
Source link

