Home मध्यप्रदेश Chhatarpur News: Aashiraja And Sonu Thakur, Accused Of Kujur Suicide Case, Reached...

Chhatarpur News: Aashiraja And Sonu Thakur, Accused Of Kujur Suicide Case, Reached Jail – Chhatarpur News

32
0

[ad_1]

टीआई अरविंद कुजूर आत्महत्या मामले में पुलिस की लंबी विवेचना और दर्जनों संदेहियों से पूछताछ के बाद मुख्य आरोपी आशी राजा और उसके कथित प्रेमी सोनू ठाकुर को न्यायालय में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया। बुधवार को ओरछा रोड थाना पुलिस ने प्रमुख संदेही आशी राजा और सोनू ठाकुर पर आत्महत्या के लिए उकसाने, जबरन वसूली और एससी-एसटी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया था। इसके बाद पुलिस ने दोनों को विशेष न्यायाधीश उपेंद्र प्रताप सिंह के न्यायालय में पेश किया, जहां से उन्हें गुरुवार दोपहर 2 बजे तक रिमांड पर भेज दिया गया था।

गुरुवार को निर्धारित समय पर दोबारा अदालत में पेशी के बाद दोनों को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से नगदी, सोने-चांदी के जेवर और गाड़ियां भी जब्त की हैं।

ये भी पढ़ें- शादी के 14 दिन बाद नगदी-जेवर लेकर भागी दुल्हन, खाने में नशीला पदार्थ मिलाकर किया ये कांड

क्या था पूरा मामला?

एफआईआर के मुताबिक, आशी राजा और सोनू ठाकुर ने टीआई अरविंद कुजूर को अश्लील वीडियो वायरल करने और बलात्कार का झूठा आरोप लगाने की धमकी देकर ब्लैकमेल किया था। इसी मानसिक तनाव में आकर 6 मार्च को टीआई कुजूर ने अपने किराए के मकान में सर्विस पिस्टल से खुद को गोली मार ली थी। पुलिस जांच में यह भी सामने आया कि कुजूर ने आरोपी आशी राजा को महंगे गिफ्ट दिए थे, जिनमें सोने का नेकलेस, इयर रिंग्स, अंगूठी, डेढ़ लाख का बैग, मोबाइल, सफारी और स्विफ्ट कार सहित नगदी शामिल हैं। वहीं सोनू ठाकुर के पास से सोने की चेन, मोबाइल और नगदी बरामद की गई।

क्या होगी ड्रग और अवैध लेनदेन की जांच?

हालांकि, पुलिस ने मुख्य आरोपियों को जेल भेजने के बावजूद कुछ महत्वपूर्ण पहलुओं को अपनी एफआईआर में शामिल नहीं किया है। विवेचना के दौरान एमडी ड्रग्स और अवैध लेनदेन से जुड़े कई तथ्य सामने आए, लेकिन पुलिस ने अभी तक इन पहलुओं को जांच का हिस्सा नहीं बनाया है। पुलिस द्वारा लगभग 15 लोगों से पूछताछ के दौरान यह भी सामने आया कि आरोपी आशी राजा और सोनू ठाकुर की संपत्तियों की भी जांच की जा रही है। इसके अलावा, पुलिस को संदेह है कि सट्टा कारोबारी राहुल शुक्ला जैसे लोगों के पास भी टीआई कुजूर का पैसा हो सकता है।

ये भी पढ़ें- छतरपुर के गांव से आंबेडकर की मूर्ति चोरी. दो दिन पहले ही लगाई थी, पुलिस तलाश करने में जुटी

आरोपी पक्ष का बयान और अगली सुनवाई

आशी राजा के वकील रवि पांडेय ने पुलिस की एफआईआर पर सवाल उठाते हुए कहा कि यह मामला सिर्फ पुलिस महकमे की छवि बचाने के लिए दर्ज किया गया है। उन्होंने दावा किया कि कुजूर की आत्महत्या की असली वजह अवैध लेनदेन और एमडी ड्रग्स का नशा हो सकता है। अब इस मामले की अगली सुनवाई 27 मार्च को होगी।

 

जेल पहुंचे कुजूर आत्महत्या काण्ड की आरोपी आशीराजा एवं सोनू ठाकुर, एक दिन की रिमाण्ड के बाद न्या

जेल पहुंचे कुजूर आत्महत्या काण्ड की आरोपी आशीराजा एवं सोनू ठाकुर, एक दिन की रिमाण्ड के बाद न्या– फोटो : credit

 

जेल पहुंचे कुजूर आत्महत्या काण्ड की आरोपी आशीराजा एवं सोनू ठाकुर, एक दिन की रिमाण्ड के बाद न्या

जेल पहुंचे कुजूर आत्महत्या काण्ड की आरोपी आशीराजा एवं सोनू ठाकुर, एक दिन की रिमाण्ड के बाद न्या– फोटो : credit

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here