Home मध्यप्रदेश After 81 Days, The Secret Of The Incident That Happened In Broad...

After 81 Days, The Secret Of The Incident That Happened In Broad Daylight Revealed – Madhya Pradesh News

39
0

[ad_1]

जुगाड़ की गाड़ी से कच्ची शराब ठिकाने लगाने निकली महिला को पुलिस ने एक युवक के साथ हिरासत में लिया। पूछताछ करने पर दोनों ने 81 दिन पहले नाबालिग के साथ मिलकर मकान से दिनदहाड़े 1.20 लाख रुपये के आभूषण और सामान चोरी करने की वारदात भी कबूल कर ली।

Trending Videos

ये भी पढ़ें: खेत की रखवाली कर रहे व्यक्ति की मौत, परिजन कर रहे थे अंतिम संस्कार की तैयारी, पुलिस ने इसलिए रोका 

चिंतामण गणेश थाना प्रभारी हेमराज यादव ने बताया कि 11 मार्च को तीन पहिया जुगाड़ की गाड़ी पर कच्ची शराब ठिकाने लगाने के लिए निकली महिला और युवक की खबर मिलने पर उनकी तलाश शुरू की गई। जवासिया से राणाबड़ मार्ग पर जुगाड़ की गाड़ी दिखाई दी। पीछा कर पुलिस टीम ने दोनों को पकड़ा। उनके पास से केन में भरी 9 लीटर कच्ची शराब मिली।

थाने लाने पर युवक ने अपना नाम मनीष पिता विनोद गुजरिया (19) निवासी पारदी मोहल्ला झुग्गी बस्ती दरगाह मंडी बताया। वहीं, महिला ने अपना नाम पवनबाई पति अकीर सिंह सिसौदिया (20), जाति पारदी निवासी लखाखेड़ा पारदी बलड़ा घट्टिया थी। पारदी गिरोह से जुड़े होने के कारण दोनों से सख्ती से पूछताछ की गई।

ये भी पढ़ें:  राजवाड़ा पर आज होगा ऐतिहासिक होलिका दहन, 300 साल पुराने बर्तनों से होगी पूजा!

दोनों ने बताया कि वे कचरा बीनने का काम करते हैं। 20 दिसंबर को ग्राम टंकारिया पंथ में दिनदहाड़े एक मकान से चांदी का कड़ा, सोने के दो टॉप्स, 3100 रुपये नगद, चांदी की पायजेब, पीतल की थाली चोरी की थी। वारदात में उनके साथ एक नाबालिग भी शामिल थी।

थाना प्रभारी यादव के अनुसार, किशोरी को हिरासत में लेने के बाद तीनों की निशानदेही पर चोरी का माल बरामद कर लिया गया। बरामद कच्ची शराब की कीमत 900 रुपये पाई गई। बुधवार दोपहर तीनों को कोर्ट में पेश किया गया। जहां, किशोरी को बाल संप्रेक्षण गृह, महिला और युवक को जेल भेज दिया गया है।

यह वीडियो भी देखिए…

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here