[ad_1]
रायसेन में होली त्योहार को लेकर पुलिस प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट है। होलिका दहन से पहले गुरुवार शाम 5:30 बजे थाना कोतवाली परिसर में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कमलेश कुमार खुरपुसे ने शहर में होली दहन सहित अलग-अलग स्थानों पर तैनात होने वाले फोर्स को मार्गदर
.
खुरपुसे ने सभी पुलिसकर्मियों को पूरी सतर्कता के साथ अपने-अपने निर्धारित स्थानों पर तैनात रहने का निर्देश दिया। उन्होंने सुरक्षा व्यवस्था को लेकर जवानों का मनोबल बढ़ाया। साथ ही होली दहन से लेकर कार्यक्रम समाप्ति तक पूरी जागरूकता से ड्यूटी निभाने की बात कही।

तिरिक्त पुलिस अधीक्षक कमलेश कुमार खुरपुसे ने गुरुवार शाम को फोर्स को मार्गदर्शन दिया।
ड्रोन से होगी निगरानी
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ने बताया कि शहर में सुरक्षा के विशेष इंतजाम किए गए हैं। प्रमुख स्थानों पर गुरुवार शाम को ड्रोन कैमरों से निगरानी की गई। होली दहन से लेकर होली के जुलूस तक 200 से अधिक पुलिसकर्मी शहर के अलग-अहिस्सों में तैनात रहेंगे।
पुलिस प्रशासन ने लोगों से शांति, सद्भावना और उत्साह के साथ होली का त्योहार मनाने की अपील की है। इस मौके पर एसडीओपी प्रतिभा शर्मा, थाना प्रभारी संदीप चौरसिया मौजूद थे।
[ad_2]
Source link

